logo-image

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में सस्ता हुआ कच्चा तेल, कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Prices Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हुई. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं.

Updated on: 19 Mar 2024, 08:21 AM

highlights

  • वैश्विक बाजार में आज सस्ता हुआ क्रूड ऑयल
  • देश के कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
  • दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में तेल का भाव स्थिर

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में जारी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज (मंगलवार) को थम गया. इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें गिर गई. मंगलवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.11 प्रतिशत यानी 0.09 डॉलर गिरकर 82.63 डॉलर प्रति बैरल आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.03 फीसदी यानी 0.03 डॉलर सस्ता होकर 86.86 डॉलर प्रति बैरल आ गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गई. हालांकि चारों महानगरों में आज ईंधन के बाद में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मंगलवार को इन राशियों की कुंडली में बन रहा है धन योग, जानें आज का राशिफल

कहां-कहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

राजधानी दिल्ली सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल 25  पैसे सस्ता होकर 94.71 और डीजल 29 पैसे गिरकर 87.81 रुपये लीटर हो गया. सोनभद्र में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 60-59 पैसे सस्ता होकर 95.46 और 88.62 रुपये लीटर हो गया है. आगरा में पेट्रोल-डीजल का भाव 18-21 पैसे गिरकर 94.37 और 87.41 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 94.72 और डीजल 39 पैसे गिरकर 87.86 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल का भाव 28 और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.55 और 87.64 रुपये लीटर पर आ गया है.

राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 9 पैसे गिरकर 94.56 और डीजल 10 पैसे गिरकर 87.66 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के अजमेर में भी तेल की कीमतें कम हुई हैं. यहां पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 104.52 और डीजल 16 पैसे गिरकर 90.03 रुपये लीटर बिक रहा है. जयपुर में पेट्रोल 83 पैसे गिरकर 104.88 और डीजल 74 पैसे सस्ता होकर 90.36 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के दमोह में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 39-35 पैसे गिरकर 107.03 और 92.35 रुपये लीटर बिक रहा है. 

ये भी पढ़ें: CAA के खिलाफ दाखिल 237 याचिकाओं पर आज से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI चंद्रचूड़ की बेंच के पास है मामला

इन शहरों में तेल की कीमतों हुई बढ़ोतरी

वहीं यूपी के वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 11-13 पैसे महंगा होकर क्रमशः 94.76 और 87.90 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के पालघर में पेट्रोल-डीजल 19-19 पैसे महंगा होकर क्रमशः 103.91 और 90.42 रुपये लीटर हो गया है. वहीं यवतमाल पेट्रोल-डीजल 30-30 पैसे चढ़कर 105.67 और 92.18 रुपये लीटर बिक रहा है.

चारों महानगरों में ईंधन का भाव

देश के तीन महानगरों दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में तेल के दाम स्थिर हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 94.72 और 87.62 रुपये लीटर मिल रहा है. तो वहीं मुंबई में पेट्रोल 104.21 और डीजल 92.15 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 103.94 और 90.76 रुपये लीटर चल रहा है. उधर  चेन्नई में आज पेट्रोल 10 पैसे चढ़कर 100.85 और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 92.43 रुपये लीटर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Taliban Attack: तालिबान ने सिखाया पाकिस्तान को सबक, पाक की कई सैन्य चौकियों को किया ध्वस्त