/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/05/petrol-pump9-96.jpg)
पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today)( Photo Credit : फाइल फोटो)
Coronavirus (Covid-19):दिल्लीवासियों को अब पेट्रोल और डीजल के ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. दरअसल, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पेट्रोल (Petrol Price Today) पर वैट (VAT) 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया है. वहीं दूसरी ओर डीजल (Diesel Price Today) पर वैट को 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया है. राज्य सरकार के इस कदम के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल1.67 रुपये और डीजल7.10 रुपये महंगा हो गया है. नई कीमतों के अनुसार दिल्ली में अब पेट्रोलका दाम 71.26 रुपये लीटर और डीजल का दाम 69.29 रुपये लीटर हो गया है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): बैंक लोन की वापसी पर जारी रोक की अवधि बढ़ सकती है और तीन महीने
पेट्रोल-डीजल के ऊपर कितना लगता है टैक्स
बता दें कि कई तरह के टैक्स लगने के बाद पेट्रोल-डीजल की असली कीमत ग्राहकों से वसूली जाती है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार 5 मई 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का आधार मूल्य 27.96 रुपये था और यह विभिन्न टैक्स लगने के बाद 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं दिल्ली में डीजल का आधार मूल्य आज 31.49 रुपये था जो विभिन्न टैक्स लगने के बाद 69.39 रुपये प्रति लीटर का हो गया है.
यह भी पढ़ें: व्यक्तिगत वित्त फोनपे (PhonePe) के जरिए घर बैठे होगी मोटी इनकम, सिर्फ 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
28 रुपये लीटर के पेट्रोल के ऊपर लगता है 43 रुपये का टैक्स
- एक्स फैक्ट्री दाम- 27.96 रुपये
- भाड़ा एवं अन्य खर्च- 0.32 रुपये
- Price Charged To Dealers (एक्साइज ड्यूटी और वैट शामिल नहीं)- 28.28 रुपये
- एक्साइज ड्यूटी- 22.98 रुपये
- डीलर का कमीशन (औसत)- 3.56 रुपये
- VAT (डीलर के कमीशन के ऊपर वैट के साथ)- 16.44 रुपये
- पेट्रोल का आखिरी रिटेल भाव- 71.26 रुपये
डीजल के ऊपर करीब 38 रुपये टैक्स
- डीजल का एक्स फैक्ट्री दाम- 31.49 रुपये
- भाड़ा एवं अन्य खर्च- 0.29 रुपये
- Price Charged To Dealers (एक्साइज ड्यूटी और वैट शामिल नहीं)- 31.78 रुपये
- एक्साइज ड्यूटी- 18.83 रुपये
- डीलर का कमीशन (औसत)- 2.52 रुपये
- VAT (डीलर के कमीशन के ऊपर वैट के साथ)- 16.26 रुपये
- डीजल का आखिरी रिटेल भाव- 69.39 रुपये
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 5 May 2020: MCX पर सोने-चांदी में सीमित दायरे में कारोबार के आसार, जानें आज की रणनीति
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन से राज्यों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. यही वजह है कई राज्यों ने आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल और डीजल के ऊपर सेस में बढ़ोतरी जैसे कदम उठाए हैं. नागालैंड, असम और मेघालय ने पेट्रोल और डीजल पर सेस में बढ़ोतरी कर दिया है.