घर में आने वाला दूध हुआ महंगा! इन दो ब्रांडों ने एक साथ दिया बड़ा झटका

Amul and Mother Dairy Hike Milk Prices: दूध के दो बड़े ब्रांडों अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है. इसी के साथ बढ़ी हुई कीमतें कल से ही लागू होने जा रही हैं. जाहिर है दूध रसोई की एक आम जरूरत है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Amul and Mother Dairy Hike Milk Prices

Amul and Mother Dairy Hike Milk Prices( Photo Credit : Newsnation)

Amul and Mother Dairy Hike Milk Prices: त्योहारों के इस मौसम में आम आदमी को महंगाई का एक नया झटका लग चुका है. घर में इस्तेमाल होने वाले दूध के लिए अब पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी. क्यों कि दूध के दो बड़े ब्रांडों ने एक साथ कीमतों को बढ़ा दिया है. दूध के दो बड़े ब्रांडों अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है. इसी के साथ बढ़ी हुई कीमतें कल से ही लागू होने जा रही हैं. जाहिर है दूध रसोई की एक आम जरूरत है ऐसे में महंगे भाव हर किसी को रुलाते नजर आने वाले हैं.

Advertisment

कितनी बढ़ी कीमतें
ग्राहकों के लिए दोनों ही कंपनियों ने दूध की नई कीमतें कल से यानि 17 अगस्त से ही लागू होना तय कर दी हैं. जानकारी हो दूध के बड़े ब्रांड अमूल (Amul)  के दूध की सप्लाई देश भर के कई राज्यों में है. ऐसे में बढ़ी हुई कीमतों का बोझ दिल्ली , एनसीआर ही नहीं देश के अन्य राज्यों को भी उठाना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी (Amul)  ने दूध की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया है. इसी तरह दूसरे पॉपुलर ब्रांड मदर डेयरी (Mother Dairy) के दूध की कीमतें भी बढ़ी हैं. मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया है. जानकारी हो कि अमूल (Amul)  ने इससे पहले मार्च में भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. 

ये भी पढ़ेंः सोना- चांदी के नए रेट्स हुए अपडेट, जानिए कितनी कम हुई आज कीमतें

publive-image

अमूल दूध के इन पैकेट्स का ये रहेगा दाम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Ltd) की एक ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें दूध के बढ़े हुए दामों की जानकारी भी दी गई है.

Amul and Mother Dairy मदर डेयरी Amul Milk Price Hike Today अमूल का दूध
      
Advertisment