logo-image

महंगी हो सकती है हवाई यात्रा, ATF की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए क्या है नए दाम

घरेलू एयरलाइंस (Domestic Airlines) के लिए दिल्ली में ATF की नई कीमत 33,575.37 रुपये प्रति किलोलीटर (Kl) हो गई है.

Updated on: 01 Jun 2020, 12:32 PM

नई दिल्ली:

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में ATF के दाम में करीब 11,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. घरेलू एयरलाइंस (Domestic Airlines) के लिए दिल्ली में ATF की नई कीमत 33,575.37 रुपये प्रति किलोलीटर (Kl) हो गई है. नई कीमतें एक जून से लागू हो गई हैं. बता दें कि मई में विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में 23 प्रतिशत की भारी कटौती की गई थी. दरअसल उस समय यह कटौती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से की गई थी.

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग ने जारी किए नए आयकर रिटर्न फॉर्म, चेक करें पूरी Detail 

मई में एटीएफ के दाम में 23.2 फीसदी की हुई थी कटौती
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार मई में राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 6,812.62 रुपये प्रति किलोलीटर या 23.2 प्रतिशत की कटौती के साथ 22,544.75 रुपये प्रति किलोलीटर रह गया था. बता दें कि जून में घरेलू एयरलाइंस के लिए कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में ATF के दाम क्रमश: 38,543.48 रुपये, 33,070.56 रुपये और 34,569.30 रुपये हैं.

यह भी पढ़ें: आज से राशन कार्ड, रेलवे, पेट्रोल-डीजल और बस से जुड़े नियमों में हो गया बदलाव

37 रुपये तक महंगी हो गई घरेलू रसोई गैस
देश की सरकारी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) गैर सब्सिडी (Non-Subsidised Prices of Indane) वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price Today) के दाम बढ़ोतरी कर दी है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों 11.50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सिलेंडर क्रमश: 31.50 रुपये, 11.50 रुपये और 37 रुपये महंगा हो गया है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल और CNG की होम डिलीवरी शुरू करने की तैयारी में है मोदी सरकार, पढ़ें पूरी खबर

देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गैर-सब्सिडाइज्‍ड 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम अब बढ़कर क्रमश: 593 रुपये, 616 रुपये, 590.50 रुपये और 606.50 रुपये हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी कर दी है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में क्रमश: 110 रुपये, 107.50 रुपये, 109.50 रुपये और 109.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में अब 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम बढ़कर क्रमश: 1,139.50 रुपये, 1,193.50 रुपये, 1,087.50 रुपये और 1,254 रुपये हो गया है.