/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/23/gold-silver-price-94.jpg)
Gold Silver Price ( Photo Credit : Social Media)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सदन में बजट पुेश किया है. 23 जुलाई को पेश किए गए बजट से सोने के दाम को बड़ा झटका लगा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिन में कीमत चार हजार तक लुढ़क गई है. वित्त मंत्री की दो घोषणाओं के कारण सोने-चांदी में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. पहला एलान था- वायदा और विकल्प, कारोबार में सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स की दर बढ़ने का प्रस्ताव. फैसले का उद्देश्य है कि जोखिम भरे कारोबार में खुदरा निवेशकों की भागीदारी को कम किया जाए.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि सिक्योरिटीड में किसी ऑप्शन की बिक्री पर STT की दर को ऑप्शन प्रीमियम के 0.0625 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.1 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है. इसके साथ उन्होंने हा कि सिक्योरिटीज में फ्यूचर्स की बिक्री पर STT को फ्यूचर ट्रेड की कीमत के 0.0125 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.02 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है.
वहीं, दूसरा एलान था- सोने और चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 6 प्रतिशत तक घटना. सोने-चांदी और प्लैटिनम के मूल सीमा शुल्क में कटौती. सोने-चांदी के उद्योग की यह मांग कापी लंबे समय से लंबित थी. ऐलान के कारण देश में सोने का आयात सस्ता हो जाएगा.
Tax को लेकर बड़ा ऐलान, सरकार ने फिर बदला Tax Slab
इसके अलावा, टैक्स पेयर्स के लिए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर दाताओं के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट घटाने का ऐलान किया है. डिडक्शन की लिमिट 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 75 हजार रुपए कर दी गई है. इसके अलावा न्यू टैक्स स्लैब में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है. पढ़ें पूरी खबर
म्युचल फंड्स के रीपर्चेट पर लगने वाले 20 प्रतिशत TDS से राहत
इसके अलावा, सीतारमण ने बजट में म्यूचुअल फंड या यूटीआई यूनिट्स के री-परचेट पर लगने वाले 20 प्रतिशत टीडीएस को वापस लेने का एलान किया है. फाइनेंस बिल- 2024 में इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 194एफ को हटाने का फैसला किया गया है. 194एफ म्यूचुअल फंड और यूटीआई के री-पर्चेजिंग के पेमेंट से जुड़ा है. पढ़ें पूरी खबर
Source : News Nation Bureau