राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- अतीत से सबक याद रखना देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा जिसमें देश के आर्थिक हालात का विवरण और विकास दर की बात होगी. 

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Ram Nath Kovind

President Ram Nath kovind ( Photo Credit : Twitter)

Budget 2022 : बजट सत्र आज से शुरू हो गई. सत्र की शुरुआत सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई. राष्ट्रपति दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सेंट्रल हॉल में संबोधित किया जिसमें राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं के बारे में देश को बताया. उन्होंने कोरोना से आई देश में चुनौतियों पर भी बात किया. अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति इस बात का भी जिक्र किया कि देश किस दिशा में है और आर्थिक तौर पर देश के क्या हालात हैं. साथ ही वह इसका भी उल्लेख किया कि सरकार ने क्या क्या कदम उठाए. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि अतीत से सबक याद रखना देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा जिसमें देश के आर्थिक हालात का विवरण और विकास दर की बात होगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : देश में क्यों है राष्ट्रपति के अभिभाषण की परंपरा, क्या है इसका इतिहास ?

 

संसद भवन में आज का शेड्यूल : 

सुबह 10 बजे पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
सुबह 10.55 बजे राष्ट्रपति संसद पहुंचेंगे
सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा
लोकसभा की कार्यवाही राष्ट्रपति अभीभाषण खत्म होने के आधे घंटे बाद शुरू होगी
पहले लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा
आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के बाद लोकसभा आज के लिए स्थगित होगी
दोपहर 2.30 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी
राज्यसभा में भी आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा
फिर राज्यसभा भी स्थगित हो जाएगी
शाम 3.45 बजे मुख्य आर्थिक सलाहकार मीडिया के सामने आएंगे

HIGHLIGHTS

  • सत्र की शुरुआत सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू
  • दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सेंट्रल हॉल में संबोधित करेंगे राष्ट्रपति
  • सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं के बारे में देश को बताएंगे राष्ट्रपति

Source : News Nation Bureau

union-budget उप-चुनाव-2022 ram-nath-kovind Budget Budget 2022 President Ram Nath Kovind Economic Survey Budget Session 2022
      
Advertisment