/newsnation/media/media_files/2025/02/01/NVahWUj42rqmDZPq4Rju.jpg)
Union Budget 2025 Photograph: (ANI)
Budget 2025 : केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को देश का आम बजट 2025 पेश किया. बजट 2025-26 में 50,65,345 करोड़ रुपए के खर्च की परिकल्पना की गई है. बजट की यह राशि चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 7.4 प्रतिशत ज्यादा है. दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का खर्च (अनुमान) 47.16 लाख करोड़ रुपए है. बजट डॉक्यूमेंट के मुताबिक अगले फाइनेंशियल ईयर (1 अप्रैल 2025) में केंद्र द्वारा शुरू की गई योजनाओं के लिए 5,41,350.25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके मुकाबले चालू फाइनेंशियल ईयर के लिए यह राशि 4,15,356.25 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है.
🔸वित्त वर्ष 2025 - 26 के लिए बजट अनुमान 🔸#UnionBudget2025#BudgetForViksitBharatpic.twitter.com/h3gSq1FsD0
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2025
यह खबर भी पढ़ें-Budget 2025 : क्या है प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना? देश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ
सरकार ने दिया पूरा ब्यौरा
केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए 16.29 लाख करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं. जबकि चालू वित्त वर्ष के लिए यह राशि 15.13 लाख करोड़ रुपए है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए खर्च बजट के अनुमानों में कई वजहों से बढ़ोतरी की गई है. इनमें मार्केट लोन, राजकोषीय बिल, बाहरी लोन, स्मॉल सेविंग और पीएफ पर ब्याज के तौर पर भुगतान में इजाफा शामिल है. इसके साथ ही आम बजट में पूंजीगत व्यय समेत सशस्त्र बलों की ज्यादा जरूरतों और रोजगार सृजन स्कीम के लिए ज्यादा प्रावधान शामिल हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/01/7nlwtpsz7LYajolSanSq.jpg)
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2025 : प्रधानमंत्री धनधान्य योजना समेत वित्त मंत्री ने किसानों के लिए किए ये बड़े ऐलान
वित्त मंत्री ने दी यह जानकारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 2025-26 के लिए प्रस्तावित कुल पूंजीगत व्यय 11.22 लाख करोड़ रुपए और प्रभावी पूंजीगत व्यय 15.48 लाख करोड़ रुपए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने आम बजट में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, बेरोजगारों और किसानों समेत सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ घोषणा की है. किसानों के लिए धन-धान्य कृषि योजना शुरू की गई है तो खुद का बिजनेस शुरू करने वाली महिलाओं को 2 करोड़ तक के लोन की व्यवस्था की गई है.