Budget 2025 : किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़कर हुई 5 लाख, बजट में ऐलान

Budget 2025 : केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से 5 लाख किए जाने की घोषणा की है.

Budget 2025 : केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से 5 लाख किए जाने की घोषणा की है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Kisan Credit Card

Kisan Credit Card Photograph: (ANI)

Budget 2025 :  केंद्रीय वित्त मंत्री ने आज यानी 1 फरवरी के संसद में देश का आम बजट पेश किया है. विभिन्न क्षेत्रों में राहत की उम्मीद से देश की जनता लंबे समय से बजट 2025 का इंतजार कर रही थी. निर्मला सीतारमण ने भी यूनियन बजट में कई सेक्टरों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की. बजट में सरकार का मुख्य फोकस देश के अन्नदाता यानी किसानों पर रहा. यही वजह है कि बजट में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए. एक ओर जहां किसानों के लिए पीएम धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत की गई, वहीं किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को भी 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया. केंद्र सरकार के इस ऐलान से देश के करोड़ों किसानों को लाभ होगा. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Budget 2025 : क्या है प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना? देश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

कब से बढ़ेगी किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों को कई बड़ी सौगाद दी हैं. किसान क्रेडिट कार्ड की बात करें तो अभी तक किसानों को केसीसी के माध्यम से केवल 3 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाता था, लेकिन अब बजट में लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है. निर्मला सीतारमण ने बताया कि जल्द ही किसानों को केसीसी की बढ़ी हुई लिमिट का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केसीसी में किसानों को 4 प्रतिशत सालाना ब्याज पर कर्ज दिया जाता है. किसान इस लोन के पैसे का इस्तेमाल बीज व खाद समेत दूसरे कामों में करते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Budget 2025 : प्रधानमंत्री धनधान्य योजना समेत वित्त मंत्री ने किसानों के लिए किए ये बड़े ऐलान

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी की शुरुआत 26 साल पहले 1998 में हुई थी. केसीसी के तहत किसानों को खेती किसानी से जुड़े कार्यों के लिए 9 प्रतिशत ब्याज पर कम अवधि वाला लोन दिया जाता है. इस योजना की खास बात यह है कि सरकार इस लोन पर लगने वाले ब्याज पर 2 प्रतिशत की छूट देती है. इसके साथ जो किसान इस लोन का समय पर भुगतान कर देते हैं, उनको ब्याज पर 2 प्रतिशत की छूट दी जाती है. मसलन, किसान को केवल 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर यह शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार 30 जून 2023 तक ही केसीसी का लाभ उठाने वाले किसानों की संख्या 7.4 करोड़ से ज्यादा थी. 

Kisan Credit Card Kisan Credit Card Scheme Union finance minister Nirmala Sitharaman Kisan Credit Card Loan pashu kisan credit card in up pashu kisan credit card apply Kisan Credit Card News Kisan Credit Card Latest News Kisan Credit Card Kya Hai Union Finance Minister Nirmalasitharaman budget 2025 Union Budget 2025
      
Advertisment