Budget 2025 : होमबायर्स को राहत, रियल एस्टेट के लिए SWAMIH फंड की घोषणा

Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश कर दिया है, बजट में उन्होंने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए भी कई घोषणाएं की हैं.

Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश कर दिया है, बजट में उन्होंने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए भी कई घोषणाएं की हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
budget 2025 nirmala sitharaman

budget 2025 nirmala sitharaman Photograph: (Social Media)

Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी एक फरवरी को देश का आम बजट पेश कर दिया. यह निर्मला सीतारमण का 8वां और मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट है. बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए घोषणा की गई है.  वित्त मंत्री ने 25000 करोड़ रुपये के SWAMIH FUND की घोषणा की है. दरअसल, निर्मला सीतारमण ने नवंबर 2020 में रियल एस्टेट सेक्टर में अटके पड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की बात कही है और इसके लिए 25000 करोड़ रुपये के SWAMIH FUND की घोषणा की है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Budget 2025 : प्रधानमंत्री धनधान्य योजना समेत वित्त मंत्री ने किसानों के लिए किए ये बड़े ऐलान

लगभग 40 हजार रियल एस्टेट हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पेंडिंग

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में लगभग 40 हजार रियल एस्टेट हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पेंडिंग पड़े हैं. ऐसे में एक बड़ी आबादी अपने घर के मिलने का इंतजार कर रही है. वित्त मंत्री ने संसद में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के पहले चरण में अब तक 50 हजार घरों को कंप्लीट कर लिया गया है. सीतारमण ने बताया कि सरकार की इस पहल से लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा और लोग अपने खुद के घर में रह सकेंगे. 

यह खबर भी पढ़ें-Budget 2025 : क्या है प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना? देश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

real estate
real estate Photograph: (MyGov)

क्या है SWAMIH FUND

इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने SWAMIH FUND के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक Special Window for Affordable & Mid-Income Housing Fund है. इस फंड को ऐसे लोगों के लिए तैयार किया गया है, जिनका खुद के घरों का सपना अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट में तय प्रावधान के अनुसार सरकार की तरफ से निर्मित घरों की चाबी भी लोगों को मिलना शुरू हो गई है. 

real estate nirmala-sitharaman Budget Nirmala Sitharaman Financial Minister Nirmala Sitharaman budget 2025 Union Budget 2025
Advertisment