Budget 2025: देश में इस समय बजट को लेकर हलचल का माहौल है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को भारत का आम बजट पेश करेंगी. मोदी सरकार का यह 14वां बजट होगा. इस क्रम में कल यानी 23 जनवरी को वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसके बाद बजट तैयार करने की प्रक्रिया का आगाज हो गया. क्योंकि बजट एक अति-महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है, जिसमें चालू वित्त वर्ष का लेखा-जोखा होता है. इसलिए इसको तैयार करते समय पूरी सावधानी बरती जाती है. बजट तैयार करने वाली टीम के लिए भी यह काम काफी चुनौतीपूर्ण काम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजट निर्माण की जटिल प्रक्रिया है, जिसमें सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों का कॉर्डिनेशन रहता है.
यह खबर भी पढ़ें- Republic Day 2025 : 26 जनवरी पर ये रास्ते रहेंगे ब्लॉक और यहां होगा डायवर्जन, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
बजट एक अति-महत्वपूर्ण दस्तावेज
महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज होने के अलावा बजट देश की आर्थिक स्थिति, आर्थिक प्रगति और देश का आर्थिक दिशा तय करने के साथ सरकारी योजनाओं की रूपरेखा भी तय करता है. यही वजह है कि बजट निर्माण के समय पूरी टीम को सभी तरह के संपर्कों से दूर रखा जाता है. इस दौरान उनके रहने-खाने का इंतजाम वित्त मंत्रालय में किया जाता है. उनको किसी परिजन या बाहर के व्यक्ति मिलने की अनुमति नहीं होती. इसके साथ ही उनके फोन आदि भी जमा करा लिए जाते हैं, ताकि वो किसी से कोई संपर्क न साध पाएं. क्योंकि सरकार का पूरा फोकस इस बात पर होता है कि दस्तावेज की जानकरी किसी भी शर्त पर सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए. यह वजह है कि बजट पेश होने तक बजट बनाने वाली टीम बाहरी दुनिया से कटी रहती है.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2025 : हलवा सेरेमनी के साथ बजट 2025 का आगाज, 1 फरवरी को होगा पेश
क्या टीम को मिलता है ज्यादा वेतन
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बजट पेश होने तक वित्त मंत्रालय में लॉक रहने वाली टीम को ज्यादा सैलरी मिलती है. दरअसल, बजट बनाने वाली टीम की सैलरी में तो कोई इजाफा नहीं होता, लेकिन उनको कई तरह के विशेष पुरस्कार और प्रोत्साहन मिलते हैं. बजट बनाने वाली टीम के लिए यह काम उनका कर्तव्य और राष्ट्रसेवा के रूप में जाना जाता है.