logo-image

Budget 2023 : संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा, जानें क्या रहेगा विशेष

Budget 2023 : संसद के बजट सत्र की तारीखों की घोषणा कर दी है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को ट्वीट करके बजट सत्र की तारीख का ऐलान किया है. इस बार बजट सेशन 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा.

Updated on: 13 Jan 2023, 01:20 PM

नई दिल्ली:

Budget 2023 : संसद के बजट सत्र की तारीखों की घोषणा कर दी है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को ट्वीट करके बजट सत्र की तारीख का ऐलान किया है. इस बार बजट सेशन 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. संसद के पटल पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Minister Nirmala Sitharaman) वित्त वर्ष 2023-24 का बजट (Budget 2023) 1 फरवरी को पेश करेंगी. इस साल का बजट इसके लिए खास है, क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें : Budget 2023 में पीपीएफ की सीमा बढ़कर 3 लाख रुपये, तो स्टार्ट अप पर Tax कम करना चाहिए

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने अपने ट्वीट में लिखा कि संसद का बजट सत्र 31 जुलाई 2023 से शुरू होगा और सामान्य अवकाश के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के 66 दिनों में 27 बैठकें होंगी. अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, केंद्रीय बजट (Budget 2023) और अन्य मदों पर विस्तार से चर्चाएं होंगी. 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा. 

यह भी पढ़ें : Sayaji Shinde B'Day : सयाजी शिंदे को आसानी से नहीं मिला ये मुकाम, चौकीदारी के साथ - साथ करना पड़ा था यह काम

संसद के पटल पर निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त मंत्री के तौर पर लगातार 5वीं बार 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करने वाली हैं. 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए इस बार के बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगा. साथ ही बजट 2023 में किसानों और आम जनता के लिए कोई बड़ी घोषणा हो सकती है. मोदी सरकार के अगले बजट 2023 (Budget 2023) में आर्थिक विकास को रफ्तार देने को सार्वजनिक व्यय बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है. हालांकि, अब तो बजट पेश होने के बाद ही पता चलेगा कि किसको क्या फायदा मिला?