logo-image

Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, 'देश में बनेंगे दो मोबाइल अस्पताल'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करना शुरू कर दिया है. उन्होंने हेल्थ सेक्टर में कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है.

Updated on: 01 Feb 2021, 12:11 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करना शुरू कर दिया है. उन्होंने हेल्थ सेक्टर में कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है. पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना,तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन.

और पढ़ें: Budget 2021: वित्‍त मंत्री के ऐलान के बाद भागा शेयर बाजार, बैंकिंग शेयर तेजी में 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, केंद्र की एक नई योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी, इस योजना पर 6 वर्षों में क़रीब 64,180 करोड़ खर्च होगा.' उन्होंने आगे ऐलान किया देश में 2 मोबाइल अस्पताल बनेंगे, इसके साथ ही दो नए वैक्सीन भी आ सकते हैं.

निर्मला सीतारमण ने कहा, 'मैंने वर्ष 2021-22 में कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। अगर आगे भी जरूरत पड़ती है तो मैं फंड मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं. उन्होंने बीमा क्षेत्र के लिए घोषणा करते हुए कहा, 'वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 2,23,846 करोड़ खर्च होंगे.'

इस बार के बजट में हेल्थ सेक्टर के लिये भारी बजट आवंटन किया गया है. हेल्थ सेक्टर में 137 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, 94000 करोड़ से बढ़कर दो लाख 22 हजार करोड़ हो गया है. वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि 17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट को चालू किया जाएगा. इसके साथ ही  32 एयरपोर्ट पर भी ये बनेंगे. उन्होंने आगे कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ वर्ल्ड हेल्थ बनेगा.  9 बायो लैब बनेगा. चार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी बनेगा.