Advertisment

Budget 2021: वित्‍त मंत्री के ऐलान के बाद भागा शेयर बाजार, बैंकिंग शेयर तेजी में 

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण इस वक्‍त इस साल का बजट पेश कर रही हैं. एक तरफ वित्‍त मंत्री बजट पढ़ रही हैं तो दूसरी ओर शेयर बाजार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
share market

share market ( Photo Credit : File)

Advertisment

Share Market Update 1 Feb 2021:  वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण इस वक्‍त इस साल का बजट पेश कर रही हैं. एक तरफ वित्‍त मंत्री बजट पढ़ रही हैं तो दूसरी ओर शेयर बाजार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. इस वक्‍त निफ्टी 200 अंकों से ज्‍यादा तेज है, वहीं बैंक निफ्टी करीब 800 से भी ज्‍यादा तेज है. खास तौर पर बैंकिंग शेयर तेजी में दिख रहे हैं. निफ्टी इस वक्‍त 13800 के ऊपर और बैंक निफ्टी 31400 के भी ऊपर ट्रेड कर रहा है. 

यह भी पढ़ें : Budget 2021: वायु प्रदूषण रोकथाम के लिए वित्तमंत्री ने 2000 करोड़ रुपये का ऐलान किया

इससे पहले बजट से पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 332.18 प्वाइंट की मजबूती के साथ 46,617.95 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 124 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,758.60 के भाव पर खुला था.  
जब वित्‍त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया उस वक्‍त निफ्टी करीब 120 प्‍वाइंट्स ऊपर था, लेकिन भाषणा आगे बढ़ता गया और शेयर बाजार कुलांचें मारता रहा. शेयर बाजार के बढ़ने में एचडीएफसी बैंक करीब ढाई प्रतिशत और रिलांयस भी करीब दो फीसद ऊपर था. इससे बाकी शेयरों ने भी तेजी का रुख दिखाया. 

यह भी पढ़ें :  Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, 'देश में बनेंगे दो मोबाइल अस्पताल'

आम बजट से पहले सोमवार को देश के शेयर बाजार में जोरदार तेजी लौटी है. बीते छह सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 490 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 46,700 के उपर चला गया और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 13,750 के करीब कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे पिछले सत्र से 260.72 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 46,546.49 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 115.30 अंकों यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 13,749.90 पर बना हुआ था.

यह भी पढ़ें : Budget 2021: मोदी सरकार ने किया 28 की जगह एक फरवरी को बजट, जानिए क्या थी वजह

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 332.18 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 46,617.95 पर खुला और 46,777.56 तक उछला जबकि निचला स्तर इस दौरान 45,543.25 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 124 अंकों की तेजी साथ 13,758.60 पर खुला और 13,773.80 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,696.10 रहा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अगले वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में पेश कर रही हैं. कोरोना महामारी की मार से चरमराई आर्थिक गतिविधयों को इस बजट के जरिए तेज करने की कोशिश की जा रही है, जिससे देश की आर्थिक विकास को रफ्तार दिया जा सके. कोरोना महामारी के संकट के बाद का यह पहला बजट है. इसलिए कोविड-19 के संकट से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाले इस बजट से आम जनता से लेकर कॉरपोरेट तक की उम्मीदें जुड़ी होंगी.

Source : News Nation Bureau

budget-2021 stoke market budget-session-2021 nifty
Advertisment
Advertisment
Advertisment