वॉलेंटरी व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी लांच, नए वाहनों की खरीद में मिल सकती है छूट

कॉमर्शियल की बात करें तो 15 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप पॉलिसी में लिया जाएगा. ऐसे वाहनों के हटने से पर्यावरण पर बेहतर असर दिखाई देगा. आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय की इस पॉलिसी का इंतजार ऑटो सेक्टर काफी दिनों से कर रहा था.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
IANS

कार( Photo Credit : आईएएनएस)

बजट 2021-22 के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर को भी बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि अब ऑटो सेक्टर से 20 साल पुरानी प्राइवेट गाड़ियां हटाई जाएंगी जबकि कॉमर्शियल की बात करें तो 15 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप पॉलिसी में लिया जाएगा. ऐसे वाहनों के हटने से पर्यावरण पर बेहतर असर दिखाई देगा. आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय की इस पॉलिसी का इंतजार ऑटो सेक्टर काफी दिनों से कर रहा था.

Advertisment

अब नई पॉलिसी के मुताबिक निजी गाड़ियां 20 और व्यावसायिक वाहन 15 साल के बाद सड़कों पर नहीं उतर सकेंगे. ये ऑटो सेक्टर के लिए एक बहुत ही पॉजिटिव खबर है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया कि यह स्ट्रैटिंग पॉलिसी वॉलेंटरी होगी. आपको बता दें कि इस बहुप्रतिक्षित वाहन कबाड़ नीति के लागू हो जाने के बाद से देश की अर्थव्यवस्था को एक नई ताकत मिलेगी और साथ ही सुस्ती और गिरावट का सामना से देश की अर्थव्यवस्था निजात मिलेगी.

यह भी पढ़ेंःBudget 2021: बैंक खाताधारकों को बड़ी राहत, मिलेगी पहले से ज्यादा सुरक्षा

ऑटो सेक्टर पकड़ेगा रफ्तार
आपको बता दें कि नई गाड़ियों की मांग बढ़ने से ऑटोमोबाइल सेक्टर रफ्तार पकड़ेगा. ग्राहकों को लुभाने के लिए कार कंपनियां नई गाड़ियों पर तरह-तरह की छूट दे सकती हैं. पुराने वाहनों से वायु प्रदूषण में 25 फीसदी की कमी आएगी. वहीं स्क्रैप सेंटरों पर बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध होंगे. इस तरह से वित्तमंत्री ने अपने इस फैसले से एक तीर से कई शिकार कर दिए हैं.

यह भी पढ़ेंःBudget 2021: वायु प्रदूषण रोकथाम के लिए वित्तमंत्री ने 2000 करोड़ रुपये का ऐलान किया

कार कंपनियों के शेयरो हो सकती है बढ़ोत्तरी
बजट 2021-22 के भाषण में वित्त मंत्री के स्क्रैप पॉलिसी के ऐलान के बाद Mahindra & Mahindra, Maruti, Bajaj Auto और Ashok Leyland शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं 11.20 बजे बीएसई ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी ऊपर था. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ये कुछ ऐसे शेयर है जिनको सरकार द्वारा बजट 2021-22 में स्क्रैप पॉलिसी के ऐलान के बाद फायदा होगा. कुछ सप्ताह पहले सरकार ने नई स्क्रैपेज पॉलिसी को मंजूरी दी थी जो अप्रैल 2022 में प्रभाव में आएगी.

Source : News Nation Bureau

Scrap Policy Launch union budget live streaming Finance Minister Nirmala Sitharaman nirmala-sitharaman Auto Sector Budget 2021-22 Big News For Auto Sector
      
Advertisment