logo-image

जुलाई में हुए 6 अरब UPI Transaction, टूटे पुराने रिकॉर्ड 

UPI Transaction July 2022: यूपीआई ट्रांजैक्शन का बीते महीने जुलाई के लिए डेटा सामने आया है. बीते महीने जुलाई में आए आंकड़ों ने साल 2016 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Updated on: 02 Aug 2022, 05:22 PM

नई दिल्ली:

UPI Transaction July 2022: ऑनलाइन मोड से पेमेंट का तरीका अब हर किसी को भाने लगा है. यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए वस्तुओं और सेवाओं के लिए पेमेंट करने लगे हैं. इसी कड़ी में यूपीआई ट्रांजैक्शन का बीते महीने जुलाई के लिए डेटा सामने आया है. बीते महीने जुलाई में आए आंकड़ों ने साल 2016 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते महीने जुलाई में  600 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन होने का डेटा सामने आया है. इस जानकारी को खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी उपलब्ध करवाया. साल 2016 के रिकॉर्ड टूटने की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है.

जुलाई में हुए कुल 10.62 ट्रिलियन रुपये के लेनदेन
बीते महीने जुलाई में यूपीआई के जरिए  कुल 6.28 अरब (628 करोड़) ट्रांजैक्शन हुए हैं. इन ट्रांजैक्शन से कुल 10.62 ट्रिलियन रुपये की लेन देन होने की जानकारी मिली है.नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाते हैं कि करीब एक महीने में यूपीआई ट्रांजैक्शन में 7.16 फीसदी की बढ़ोतरी का आंकड़ा सामने आया है. 

ये भी पढ़ेंः ट्रेन के खाने पर इतने फीसदी लगेगी जीएसटी, न्यूजपेपर की सप्लाई पर नहीं लगेगा टैक्स

बीते महीने जून में डिजिटल पेमेंट के लिए ग्राहकों का ऐसा रहा था रिस्पॉन्स
एनपीसीआई (National Payments Corporation of India) द्वारा पेश जून महीने के आंकड़े में पिछले महीने मई के मुकाबले 3 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी. इस साल जून में यूपीआई के कुल 586 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए  थे इनमें 10,14,384 करोड़ रुपये राशि का भुगतान रहा था. वहीं मई में यूपीआई के कुल 595 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए इनमें 10,41,506 करोड़ रुपये राशि का भुगतान रहा.