/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/30/tow-thousand-43.jpg)
Two Thousand Rupees Notes Exchange Date( Photo Credit : File Photo)
Two Thousand Rupees Notes Exchange Date : केंद्र की मोदी सरकार ने इस वर्ष दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया. इसके लिए सरकार ने 30 अक्टूबर 2023 तक बैंकों में 2 हजार रुपये के नोट जमा करने या बदलने की तारीख निर्धारित की थी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अंतिम दिन यानी शनिवार को बड़ी राहत दी है. आरबीआई ने 2 हजार रुपये के नोट बदलने की तारीख बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें : 'लिपस्टिक वाली हक मार लेंगी' बयान पर अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दी ये सफाई तो BJP ने कसा तंज
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार रुपये के नोट को लेकर एक नया सर्कुलर जारी किया है. आरबीआई ने कहा कि दो हजार रुपये के नोट बदलने की तारीख अब बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 तक कर दी गई है. अब लोग लोग 7 अक्टूबर तक अपने दो हजार रुपये के नोट बैंकों में जमा या बदलवा सकते हैं. 7 अक्टूबर के बाद आरबीआई की सिर्फ 19 शाखाओं में ही ये नोट जमा हो सकेंगे, इसलिए आप लोग निर्धारित तारीख से पहले ही अपने नोट जमा करवा दें.
As the period specified for the withdrawal process has come to an end, and based on a review, it has been decided to extend the current arrangement for the deposit/exchange of Rs 2000 banknotes until October 07, 2023: Reserve Bank of India pic.twitter.com/ovDz0aCjrm
— ANI (@ANI) September 30, 2023
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election: बिलासपुर में बोले PM मोदी- कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त जनता कह रही कि...
आपको बता दें कि पहले बैंकों में दो हजार रुपये के नोट जमा करने या बदलने की तारीख आज यानी शनिवार की शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई थी. वहीं, एटीएम में आज रात 12 बजे तक दो हजार रुपये के नोट जमा करने का समय है. अब आरबीआई ने नोट बदलने और जमा कराने की मियाद 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. आरबीआई ने कहा कि 2000 के नोट लीगल टेंडर यानि वैध बने रहेंगे. अब तक बैंकों में 3.42 लाख करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं.
Source : News Nation Bureau