Paytm Payments Bank (Photo Credit: News Nation)
नई दिल्ली:
भारत का सबसे बड़ा पेमेंट्स बैंक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank) अपने कस्टमर्स को फिक्स्ड डिपाॅजिट की फैसिलिटी देता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स (Paytm Payments Bank) में आप 100 रूपए के साथ ही एफडी करा सकते हैं. अगर एफडी पर मिलने वाले ब्याज की बात करें तो पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) फिक्स डिपोजिट पर 5.5 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. पेटीएम की ओर से ट्वीट में यह जानकारी दी गई. आपको बता दें कि PPBL, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)के साथ मिलकर अपने कस्टमर्स को 100 रूपए मिनिमम डिपाॅजिट के साथ एफडी की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. खास बात यह है कि पीपीबीएल समय से पहले फिक्स डिपोजिट तुड़वाने पर कस्टमर्स से कोई शुल्क वसूल नहीं करता.
पेटीएम बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के लाइसेंस देने और संचालन से जुड़े नियम कायदों के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पीपीबीएल कस्टमरों को दिन के समापन पर कुल बैलेंस दो लाख से ज्यादा नहीं हो सकती.
यह भी पढ़ें : LIC ने जारी किया अलर्टः अगर बिना अनुमति किए ये काम तो उठाना पड़ेगा बड़ा नुकसान
क्या हैं एफडी की खाशियत
आप किसी भी टाइम एफडी को रिडीम कर पाएंगे
फिक्स डिपोजिट अधिक इंटरेस्ट रेट देने वाली परिपक्वता अवधि के साथ बुक किया जाएगा। इसके साथ ही आप किसी भी टाइम एफडी को रिडीम कर पाएंगे. इस दौरान रिडीम की गई मूलधन राशि के साथ ब्याज में से टीडीएस काटा जाएगा और कुछ ही समय के भीतर आपके अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा.