SBI को छोड़कर सभी बैंकों का हो निजीकरण! अर्थशास्त्रियों ने दी सलाह

Privatisation Of Banks: दो अर्थशास्त्रियों द्वारा लिखा पॉलिसी पेपर चर्चा में आ गया है. इस पॉलिसी पेपर में कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बडे़ बैंक एसबीआई को छोड़कर सभी बैंको का निजीकरण कर देना चाहिए.

Privatisation Of Banks: दो अर्थशास्त्रियों द्वारा लिखा पॉलिसी पेपर चर्चा में आ गया है. इस पॉलिसी पेपर में कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बडे़ बैंक एसबीआई को छोड़कर सभी बैंको का निजीकरण कर देना चाहिए.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Privatisation Of Banks

Privatisation Of Banks( Photo Credit : Social Media)

Privatisation Of Banks: देश की केंद्रीय सरकार अब सरकारी बैंकों के निजीकरण के लिए तेजी दिखा रही है. माना जा रहा है कि सरकार मानसून सत्र में बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक को ला सकती है. इसी के साथ पीएसबीस ( Public Sector Banks) के निजीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ती नजर आएगी. इसी कड़ी में दो अर्थशास्त्रियों द्वारा लिखा पॉलिसी पेपर चर्चा में आ गया है. इस पॉलिसी पेपर में कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बडे़ बैंक एसबीआई को छोड़कर सभी बैंको का निजीकरण कर देना चाहिए.

Advertisment

एसबीआई को छोड़कर सभी बैंकों का हो निजीकरण

अरविंद पनगढ़िया और पूनम गुप्ता ने पॉलिसी पेपर में ये बात कही है. बता दें अरविंद पनगढ़िया निती आयोग के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं जबकि पूनम गुप्ता प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य हैं. पॉलिसी पेपर में अर्थशास्त्रियों ने तर्क दिया है देश के सभी बैंकों का निजीकरण कर देना चाहिए क्यों कि उनका प्रदर्शन खराब चल रहा है. हालांकि निजीकरण की जो रिपोर्ट तैयार की गई है वह एसबीआई समेत सभी बैंकों ( Public Sector Banks) पर लागू होती है. लेकिन भारत के आर्थिक ढांचे और राजनैतिक सिस्टम को देखते हुए सरकार के अधिकार में एक बैंक काम करना चाहिए. इसलिए एसबीआई को छोड़कर सभी बैंकों का निजीकरण किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः खुदरा महंगाई दर से गिरावट, जून में लुढ़की 7.01 फीसदी पर

दो सरकारी बैंकों का जल्द होगा निजीकरण

लंबे समय से माना जा रहा है कि दो सरकारी बैंकों इंडियन ओवरसीज बैंक ( Indian Overseas Bank),सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी का निजीकरण हो सकता है. हालांकि सरकार की ओर से इसके लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बता दें सरकार कमजोर बैंकों की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए मर्जर का रास्ता अपनाती है. वहीं निजीकरण की स्थिति पर भी इसी कारण विचार किया जाता है. 

HIGHLIGHTS

  • खराब प्रदर्शन के चलते अपनाया जाना चाहिए निजीकरण का रास्ता
  • पूनम गुप्ता प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य हैं
Privatisation Of Banks Privatisation Of Banks News Privatisation Of Banks Latest News Privatisation Of Banks Update Poonam Gupta Arvind Panagariya
      
Advertisment