खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावट, जून में आई इतनी कमी

Retail Inflation Rate June 2022: जहां खुदरा महंगाई दर इस साल मई में 7.04 फीसदी रही थी वहीं इसमें मामूली गिरावट के बाद यह जून में लुढ़कर 7.01 फीसदी हो गई है. इससे पहले महीने अप्रैल की बात करें तो खुदरा महंगाई दर  7.79 फीसदी दर्ज की गई थी.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Retail Inflation Rate June 2022

Retail Inflation Rate June 2022( Photo Credit : Social Media)

Retail Inflation Rate June 2022: खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. जहां खुदरा महंगाई दर इस साल मई में 7.04 फीसदी रही थी वहीं इसमें मामूली गिरावट के बाद यह जून में लुढ़कर 7.01 फीसदी हो गई है. इससे पहले महीने अप्रैल की बात करें तो खुदरा महंगाई दर  7.79 फीसदी दर्ज की गई थी. केंद्रीय बैंक आरबीआई ने महंगाई दर के लक्ष्य को 6 फीसदी  रखा है. वहीं जून में महंगाई दर में नरमी तो आई है लेकिन अभी भी खुदरा महंगाई दर आरबीआई की टारगेट रेट से 1.1 फीसदी ज्यादा है.

Advertisment

आरबीआई रेपो रेट में करेगी इजाफा
बाजार के जानकारों का मानना है कि महंगाई को काबू में लाने के लिए केंद्रीय बैंक आरबीआई रेपो रेट को बढ़ाएगा. आरबीआई बीते दो महीनों में भी रेपो रेट में इजाफा कर चुका है. अगस्त में होने जा रही मौद्रिक नीति समिति की बैठक में आरबीआई एक बार फिर रेपो रेट को बढ़ाने के संकेतों में है.

बता दें वर्तमान में रेपो रेट 4.90 फीसदी है, जबकि माना जा रहा है कि साल के अंत तक यह बढ़कर 5.50 फीसदी तक जा सकती है. बता दें आरबीआई साल 2022-23 के लिए महंगाई दर के अनुमान को पहले ही बढ़ा चुकी है. आरबीआई द्वारा महंगाई दर के अनुमान को 5.7 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः ऑफिस के कूड़े से सरकार की हुई चांदी, कमाए 62 करोड़ रुपये, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

मई में औद्योगिक उत्पादन में भी हुई है वृद्धि
मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि बीते माह मई में देश का औद्योगिक उत्पादन भी बढ़ा है.  इस साल मई में देश के 
औद्योगिक उत्पादन में 19.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

HIGHLIGHTS

  • खुदरा महंगाई दर इस साल मई में 7.04 फीसदी रही थी
  • जून में खुदरा महंगाई दर 0.3 फीसदी की गिरावट पर रही
Retail Inflation Rate Latest News RBI Retail Inflation Rate Retail Inflation Rate News Retail Inflation Rate Latest Update Retail Inflation Rate Update Retail Inflation Rate Of June 2022
      
Advertisment