केनरा बैंक (Canara Bank) ने फिक्सड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कर दिया बदलाव, जानिए नए रेट

केनरा बैंक (Canara Bank) ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक ने 8 फरवरी 2021 से ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केनरा बैंक ने 1 साल के जमा के ऊपर मिलने वाली ब्याज दर में कटौती कर दी है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
केनरा बैंक (Canara Bank)

केनरा बैंक (Canara Bank) ( Photo Credit : newsnation)

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) से उपजे हालात को देखते हुए लोग अब निवेश के मामले में काफी सचेत हो गए हैं. यही वजह है कि निवेशक अब पैसे का निवेश करने के लिए नए-नए ठिकाने की तलाश में हैं. बहुत से निवेशक जहां म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), बॉन्ड (Bond), सोना (Gold) और शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश को तहजीह दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एक निवेशकों का एक तबका ऐसा भी जो सुरक्षित निवेश को ज्यादा पंसद करता है. ऐसे निवेशक फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit-FD) में निवेश करना फायदे का सौदा मानते हैं. ताजा मामला यह है कि केनरा बैंक (Canara Bank) ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक ने 8 फरवरी 2021 से ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केनरा बैंक ने 1 साल के जमा के ऊपर मिलने वाली ब्याज दर में कटौती कर दी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: अमेरिका में 3 अरब रुपये का जुर्माना भरेगी भारतीय दवा निर्माता कंपनी

केनरा बैंक ने FD पर ब्याज दरों की नई लिस्ट जारी की

परिपक्वता अवधि     ब्याज दरें
7 दिन से 45 दिन 2.95 फीसदी
46 दिन से 90 दिन  3.90 फीसदी 
91 दिन से 179 दिन    4 फीसदी
180 दिन से 1 साल से कम       4.45 फीसदी
1 साल  5.20 फीसदी
1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम 5.20 फीसदी
2 साल या ज्यादा और 3 साल से कम 5.40 फीसदी
3 साल या ज्यादा और 5 साल से कम 5.50 फीसदी
5 साल और 10 साल से अधिक 5.50 फीसदी

यह भी पढ़ें: क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर पाबंदी को लेकर मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये हैं ब्याज दरें 
केनरा बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई ब्याज दरों की लिस्ट भी जारी की है. इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के ऊपर 2.95 फीसदी से लेकर 6 फीसदी तक की ब्याज ऑफर किया जा रहा है. केनरा बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज देता है. हालांकि यह ज्यादा ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की जमा और 180 दिनों और उससे अधिक की अवधि के लिए है.

HIGHLIGHTS

  • केनरा बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है 
  • केनरा बैंक ने 8 फरवरी 2021 से FD की ब्याज दरों में बदलाव किया

Source : News Nation Bureau

FD Calculator Bank FD Rate Canara Bank Interest Rate केनरा बैंक Latest Canara Bank News एफडी ब्याज दर एफडी FD Fixed Deposit केनरा बैंक ब्याज दर Canara Bank Canara Bank MCLR लेटेस्ट केनरा बैंक न्यूज
      
Advertisment