logo-image

मई में पूरे 14 दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays In May 2022: बैकिंग कामों को समय पर निपटाना सभी के लिए जरूरी है. वित्तीय लेन देनों के काम में कोई परेशानी ना आए इसके लिए जरूरी है कि आपको बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) के बारे में पहले से जानकारी हो.

Updated on: 29 Apr 2022, 03:01 PM

highlights

  • आरबीआई ने ऑफिशियल वेबसाइट पर हॉलिडे लिस्ट जारी की है
  • अलग- अलग राज्यों के हिसाब से बैंक की छुट्टियां रहेंगी

नई दिल्ली:

Bank Holidays In May 2022: अप्रैल का आखिरी हफ्ता चल रहा है, इस महीने पूरे 15 दिन बैंकों की छुट्टी रही. बैकिंग कामों को समय पर निपटाना सभी के लिए जरूरी है. वित्तीय लेन देनों के काम में कोई परेशानी ना आए इसके लिए जरूरी है कि आपको बैंक हॉलिडे (Bank Holidays) के बारे में पहले से जानकारी हो. इस रिपोर्ट में आपको अगले महीने मई के बैंक हॉलिडे (Bank Holidays Of May) की जानकारी दे रहे हैं. बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने मई महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. ये छुट्टियों अलग- अलग राज्यों के अनुसार लागू होंगी.

यह भी पढ़ेंः LIC की इस स्कीम में इन लोगों को लाखों का फायदा, करना होगा बस 51 रुपये का निवेश

अलग- अलग शहरों के हिसाब से पूरे 14 दिन रहेंगे बैंक बंद
1 मई रविवार की छुट्टी के साथ महाराष्ट्र में राज्य दिवस की छुट्टी रहेगी.
2 मई को लगभग सभी शहरों में रमजान ईद (Ramjan-Eid (Eid-UI-Fitra) के कारण बैंको की छुट्टी रहेगी.
3 मई को भगवान श्री परशुराम जयंती  (Bhagvan Shree Parshuram Jayanti/Ramjan-Eid (Eid-UI-Fitra)/Basava Jayanti/Akshaya Tritiya) के अवसर पर भी कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
9 मई को गुरु रविन्द्रनाथ जयंती पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.
14 मई को महीने के दूसरे शनिवार की छट्टी रहेगी.
16 मई को बुद्ध पुर्णिमा (Buddha Purnima) के अवसर पर बैंको की छुट्टी रहेगी. 

इसके अलावा मई में पूरे पांच दिन रविवार की छुट्टी रहेगी.