/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/08/bank-employees-12.jpg)
Bank Employees Salary Hike( Photo Credit : Social Media)
Bank Employees Salary Hike: देशभर के बैंक कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर मुहर लग गई. जिसका फायदा देश के 8.50 लाख बैंक कर्मचारियों को मिलेगा. शुक्रवार को इंडियन बैंक असोसिएशन और बैंक यूनियनों के बीच हुई बैठक में बैंक कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी पर मुहर लग गई. आईबीए और बैंक यूनियनों के बीच करार होने के बाद वेतन बढ़ोतरी का ऐलान किया गया. बता दें कि वेतन बढ़ोतरी को लेकर बैंक कर्मचारी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जो 8 मार्च को पूरा हो गया.
ये भी पढ़ें: PM Modi Assam Visit: कुछ ही देर में असम पहुंचेंगे पीएम मोदी, देंगे हजारों करोड़ की सौगात
इनती बढ़ेगी बैंक कर्मचारियों की सैलरी
आईबीए के चेयरमैन ए के गोयल ने बैंक कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि बैठक में 17 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि अब इसे लेकर अगली समीक्षा नवंबर 2027 में की जाएगी.
Chairman IBA AK Goel speech during signing on 12th Bipartite as well as 9th Joint Note....
— BankersUnited@Official (@Bankers_United) March 8, 2024
No #FiveDaysWeek#5DaysBanking for now but it's incorporated in Joint note... pic.twitter.com/Zs3h1geb7A
सप्ताह में 5 दिन काम की भी मांग
हालांकि बैंक कर्मचारियों को 5 दिन वर्किंग का तोहफा मिलना अभी बाकी रह गया है. बैंक कर्मचारी मांग कर रहे हैं केंद्रीय कर्मियों की तरह उनके काम के दिन भी सप्ताह में पांच किए जाएं. फिलहाल बैंक कर्मचारियों को महीने में चार सप्ताह में से दूसरे और पांचवें सप्ताह में शनिवार और रविवार को छुट्टी मिलती है. जबकि पहले और तीसरे सप्ताह में रविवार को ही अवकाश मिलता है.
Congratulations to All Members.. Details Follows..#12thBPS#UFBU#AIBEApic.twitter.com/FBRpMrTdaF
— CH VENKATACHALAM (@ChVenkatachalam) March 8, 2024
वेतन बढ़ोतरी की विस्तृत जानकारी सामने आने से पहले ही ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉइज असोसिएशन यानी AIBEA के जनरल सेक्रेटरी ने इसे लेकर ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने बैंकर्स के लिए खुशखबरी का संकेत दिया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में क्या है ऐसा खास, जिसकी चारों तरफ हो रही चर्चा