Baba Ramdev Tips: इन खास तरीकों से तैयार किया जाता है पतंजलि का गुलाब शरबत, पढ़ें क्या है इसके फायदे

Baba Ramdev Tips: बाजार में इन दिनों पतंजलि का गुलाब शरबत सुर्खियों में है. गुलाब शरबत ना केवल स्वाद के लिए जाना जाता है बल्कि यह ताजगी के लिए भी जाना जाता है. यह शरबत आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.

Baba Ramdev Tips: बाजार में इन दिनों पतंजलि का गुलाब शरबत सुर्खियों में है. गुलाब शरबत ना केवल स्वाद के लिए जाना जाता है बल्कि यह ताजगी के लिए भी जाना जाता है. यह शरबत आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गुलाब शरबत

गुलाब शरबत Photograph: (Social Media and Freepik)

Baba Ramdev Tips: गर्मी के मौसम में हर किसी की चाहत होती है कुछ ठंडा और कुछ टेस्टी पीने की जिसके लिए लोग कई तरह के शरबत का इस्तेमाल करते है. वहीं टेस्ट और ताजगी के लिए पतंजलि का गुलाब शरबत बेस्ट है. यह आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद भी होता है. वहीं यह शरबत इन दिनों काफी चर्चा में भी बना हुआ है. पतंजलि आयुर्वेद अपने गुलाब शर्बत को काफी पारंपरिक तरीके से बनाता है. आइए आपको बताते है कि इसके लिए किन मशीनों का इस्तेमाल होता है और इसको बनाने का क्या तरीका है. 

Advertisment

कैसे बनाया जाता है गुलाब शरबत

गुलाब शरबत ताजा गुलाब की पंखुड़ियों, गुलाब जल, और कम मात्रा में चीनी के साथ बनाया जाता है. पतंजलि गांव के किसानों से सीधे खरीदे हुए पंखुड़ियों को ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनों में साफ किया जाता है. इसके बाद स्टीम मशीनों से गुलाब जल तैयार किया जाता है. जिसके बाद चीनी को पानी में घोलकर गर्म करके गाढ़ा सिरप बनाया जाता है, जिसमें गुलाब जल और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां और इलायची मिलाई जाती हैं.

पीएच मीटर की भी होती है जांच

इसके बाद पूरे मिश्रण को स्टेनलेस स्टील के मिक्सिंग टैंक में डाला जाता है और माइक्रोन फ़िल्टर मशीनों से छानकर इसे साफ किया जाता है. तैयार शरबत को फिलिंग मशीनों से खाद्य-ग्रेड बोतलों में भरा जाता है, जिन्हें कैपिंग और लेबलिंग मशीनों से सील कर पैक किया जाता है. इसके बाद इनकी पीएच मीटर और ब्रिक्स मीटर से जांच की जाती है. 

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Tips: गर्मियों में पतंजलि का गुलाब शरबत रखेगा कूल, मिलेंगे बड़े फायदे

गुलाब शरबत के फायदे

पतंजलि भारत के अलावा अमेरिका, यूरोप, और अफ्रीका जैसे देशों में भी जाना जाता है. कंपनी का मेगा फूड पार्क स्थानीय किसानों को सशक्त बनाता है, जो गुलाब की खेती में योगदान देते हैं.कंपनी का कहना है कि पतंजलि का यह शरबत पाचन, त्वचा, और मानसिक शांति के लिए बेस्ट है. 

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Tips: कमजोर इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करने के लिए अपनाएं बाबा रामदेव के ये टिप्स

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Patanjali gulab sharbat gulab sharbat benefits gulab sharbat ke fayde gulab sharbat baba ramdev tips baba ramdev health tips Baba Ramdev ke Achook Upay Baba Ramdev allopathy summer health tips in hindi Baba Ramdev Ayurveda latest health tips health tips in hindi Patanjali Ayurved Patanjali health tips
Advertisment