/newsnation/media/media_files/2025/12/08/tata-sierra-2025-12-08-11-02-50.jpg)
Tata Sierra:टाटा मोटर्स ने अपनी बहुचर्चित SUV टाटा सिएरा को 25 नवंबर, 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. लॉन्च के समय कंपनी ने केवल इसके बेस मॉडल की कीमत की घोषणा की थी, लेकिन अब टाटा ने सिएरा के सभी 24 वेरिएंट्स का खुलासा कर दिया है और उनकी कीमतें भी जारी कर दी हैं. यह नई 5-सीटर SUV अब विभिन्न मॉडल विकल्पों में उपलब्ध है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 18.49 लाख रुपये तक जाती है.
टाटा सिएरा के वेरिएंट्स और उनकी कीमतें
कंपनी ने सिएरा को सात मुख्य मॉडल लाइनों में पेश किया है- Smart Plus, Pure, Pure Plus, Adventure, Adventure Plus, Accomplished और Accomplished Plus.
Others offer choices, Sierra offers an escape from the rest.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) December 7, 2025
Explore the prices from Smart+ to Adventure+ personas.#Sierra#TataSierra#EscapeMediocrepic.twitter.com/S4lx1FbwRn
टाटा सिएरा Smart Plus:- इसका स्मार्ट प्लस वेरिएंट बेस मॉडल है, जिसमें 1.5-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है. इसके अलावा, इसी वेरिएंट में 1.5-लीटर Kryojet डीजल इंजन का विकल्प भी है, जिसकी कीमत 12.99 लाख रुपये है.
Pure और Pure Plus वेरिएंट:- सिएरा के Pure वेरिएंट्स की कीमत 12.99 लाख से 15.99 लाख रुपये के बीच है. Pure Plus वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख से 17.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
Adventure और Adventure Plus:- Adventure मॉडल में कुल 3 वेरिएंट शामिल हैं, जिनकी कीमत 15.29 लाख से 16.79 लाख रुपये तक जाती है. Adventure Plus में 4 वेरिएंट हैं, जिनकी कीमत 15.99 लाख से 18.49 लाख रुपये तक है.
Accomplished और Accomplished Plus:- Top मॉडल लाइन Accomplished में 4 वेरिएंट और Accomplished Plus में 3 वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. हालांकि, कंपनी ने इन शीर्ष मॉडलों की कीमत फिलहाल घोषित नहीं की है.
टाटा सिएरा अपनी दमदार लुक, प्रीमियम इंटीरियर और आधुनिक फीचर्स के कारण पहले ही चर्चा में है. विभिन्न इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प इसे बाजार में एक मजबूत प्रतिस्पर्धी बनाते हैं. कंपनी जल्द ही इसके आगे की जानकारी और टॉप वेरिएंट की कीमतें भी जारी कर सकती है.
यह भी पढ़ें- BYD Sealion 7: नए साल से भारत में महंगी होगी BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार, अभी खरीदने पर होगी लाखों की बचत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us