Budget 2025 : वित्त मंत्री की घोषणा- बिजनेस शुरू करने के लिए इन महिलाओं को मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन

Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अपना 8वां बजट पेश किया. आम बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Union Budget 2025

Union Budget 2025 Photograph: (ANI)

Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया. बजट में वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार पहली बार अपना बिजनेस शुरू करने के वाली 5 लाख महिलाओं को सुविधा देगी. इन महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को दो करोड़ रुपए का लोन दिया जाएगा. जबकि बैकवर्ड क्लास की महिलाओं के लिए एक विशेष योजना लाई जाएंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जल्द ही महिलाओं के लिए सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 की शुरुआत की जाएगी. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Budget 2025 : प्रधानमंत्री धनधान्य योजना समेत वित्त मंत्री ने किसानों के लिए किए ये बड़े ऐलान

क्या है पूरा मामला

आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में उद्यम और उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक विनिर्माण मिशन स्थापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार का फोकस श्रम प्रधान क्षेत्रों पर है. जल्द ही उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुविधाजनक उपाय किए जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार लोन गारंटी कवर को बढ़ाकर दोगुना करने की दिशा में काम कर रही है, जिसको आने वाले दिनों में 20 करोड़ किया जाएगा. इसके साथ ही गारंटी चार्ज को घटाकर एक प्रतिशत तक लाया जाएगा. 

यह खबर भी पढ़ें- Budget 2025 : क्या है प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना? देश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ

किसानों का भी रखा ध्यान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने आज यानी शनिवार को संसद में अपना आठवां बजट पेश किया है. इस बजट में महिलाओं के अलावा किसानों, बेरोजगारों और बुजुर्गों के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा की गई है. किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की शुरुआत की गई है. इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है. 

FM Nirmala Sitharaman Today news Union Budget 2025 budget 2025 fm-nirmala-sitharaman
      
Advertisment