logo-image

कास्टिंग काउच के खिलाफ सड़क पर टॉपलेस होकर बैठी साउथ एक्ट्रेस श्री रेड्डी

श्री रेड्डी ने फिल्म चैंबर पर कास्टिंग काउच के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। वह शोषण के विरोध में हैदराबाद स्थित फिल्म चैंबर ऑफिस के बाहर सड़क पर टॉपलेस होकर धरना देने लगीं।

Updated on: 07 Apr 2018, 06:28 PM

मुंबई:

साउथ की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच का आरोप लगाया है। उन्होंने टॉपलेस होकर इसका विरोध किया, जिससे सनसनी मच गई।

श्री रेड्डी ने फिल्म चैंबर पर कास्टिंग काउच के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। वह शोषण के विरोध में हैदराबाद स्थित फिल्म चैंबर ऑफिस के बाहर सड़क पर टॉपलेस होकर धरना देने लगीं।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गई। एक्ट्रेस को सड़क से हटाया गया और कपड़े पहनाए गए। इस दौरान एक्ट्रेस ने शोषण करने वाले इंडस्ट्री के कई बड़े नामों का खुलासा करने की धमकी भी दी।

एक्ट्रेस की मांग है कि फिल्म उद्योग में मूल तेलुगू स्ट्रगलिंग एक्टर्स को 75 फीसदी मौका दिया जाना चाहिए। साथ ही तेलुगू फिल्म चैंबर में भी सदस्यता देनी चाहिए।

श्री रेड्डी ने कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर कास्टिंग काउच के मुद्दे को सामने लाते हुए पोस्ट लिखा था। उन्होंने एक जाने-माने एक्टर और राजनेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

बॉलीवुड भी आ चुका है सामने

वैसे बॉलीवुड भी कास्टिंग काउच से अछूता नहीं है। रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे, कल्कि कोचलीन, टिस्का चोपड़ा और सुरवीन चावला समेत कई सेलिब्रिटीज सामने आएं और इस बारे में खुलकर बात भी की। 

ये भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को जोधपुर कोर्ट से मिली जमानत

रणवीर सिंह (फाइल फोटो)
रणवीर सिंह (फाइल फोटो)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक रणवीर सिंह भी बता चुके हैं कि जब वह बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में संघर्ष कर रहे थे, तब उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। उन्हें अंधेरी में एक 'सज्जन' मिले, जिसने अपने घर बुलाया। फिर एक्टर का पोर्टफोलियो देखने की बजाए कहा कि इंडस्ट्री में आने के लिए स्मार्ट और सेक्सी होना जरूरी है। अगर कोई छुए तो आपत्ति नहीं होनी चाहिए। जब रणवीर ने उसे मना कर दिया तो उसका दिल टूट गया। रणवीर ने कहा कि कास्टिंग काउच जैसी घटनाएं होती हैं और उन्होंने महसूस भी की है।

सुरवीन चावला (इंस्टाग्राम)
सुरवीन चावला (इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने भी कास्टिंग काउच का सामना किया है। उन्हें बॉलीवुड नहीं, बल्कि दक्षिण फिल्म जगत में इस स्थिति से गुजरना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड में भी दशकों पहले कास्टिंग काउच हुआ करता था।

कल्कि कोचलिन (इंस्टाग्राम)
कल्कि कोचलिन (इंस्टाग्राम)

2015 में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बात स्वीकार की थी। उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें भी इसका हिस्‍सा बनाने की कोशिश की गई, लेकिन वह इससे बाहर निकलने में सफल रहीं।

आयुष्मान खुराना (फाइल फोटो)
आयुष्मान खुराना (फाइल फोटो)

आयुष्मान खुराना भी इस बात को स्‍वीकार कर चुके हैं कि उन्‍हें भी कास्‍ट‍िंग काउच का शिकार बनाने की कोशिश की गई थी।

टिस्का चोपड़ा (फाइल फोटो)
टिस्का चोपड़ा (फाइल फोटो)

'तारे जमीं पर' की एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी कास्टिंग काउच को लेकर बॉलिवुड में मौजूद ऐसे डायरेक्टर का संकेत दिया था। उन्‍होंने उस डायरेक्टर को कीड़े जैसा बताया था।

राधिका आप्टे (इंस्टाग्राम)
राधिका आप्टे (इंस्टाग्राम)

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने कहा था कि एक बार उन्‍हें बॉलिवुड की एक फिल्म के लिए कॉल आई। सामने से एक मीटिंग के लिए कहा गया और पूछा गया कि क्या तुम उस व्यक्ति के साथ सो सकती हो? वह हंस दीं और कहा- नहीं।