logo-image

शाहरुख खान ने जीता 'किड्स आइकन ऑफ द इयर' अवार्ड

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बच्चों दिलो पर भी राज करते है। उनकी फिल्में जितनी बड़ो को पसंद है उतनी है उतनी ही बच्चों के बीच भी लोकप्रिय है।

Updated on: 06 Dec 2016, 08:58 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बच्चों दिलो पर भी राज करते है। उनकी फिल्में जितनी बड़ो को पसंद है उतनी है उतनी ही बच्चों के बीच भी लोकप्रिय है।बच्चों के बीच लोकप्रियता ही है जिसकी वजह से शाहरुख खान किड्स च्वाइस अवार्ड्स-2016 के अंतर्गत 'किड्स आइकन ऑफ द इयर' पुरस्कार जीते हैं।इस पुरस्कार को निकेलॉडियन द्वारा आयोजित किया गया था। 

इस पुरस्कार को पाने के बाद शाहरुख ने कहा, "मुझसे कहा गया था कि अगर मैं एक कलाकार के रूप में बच्चों का दिल जीत लेता हूं तो मैं वास्तव में मनोरंजन करने वाला शख्स हूं। आज इस पुरस्कार को जीतने के बाद यह साबित हो गया। मैं बहुत खुश हूं और मेरे लिए यह खास है। हालांकि, मैं शूटिंग में व्यस्त था, लेकिन में यहां मौजूद हूं क्योंकि इस पुरस्कार के लिए मुझे बच्चों ने चुना है।"

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अभिनेता सलमान खान ने फिल्म 'सुल्तान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। सुल्तान को सबसे अच्छा बॉलीवुड फिल्म भी चुना गया। इसके अलावा अभिनेता टाइगर श्रॉफ को सर्वश्रेष्ठ डांसर और फिल्म 'बार-बार देखो' के गीत 'काला चश्मा' को सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड गीत का पुरस्कार मिला।

मनीष पॉल और ऋत्विक धनजानी ने कार्यक्रम की मेजबानी की।