logo-image

बड़े पर्दे पर दिखेगी मलाला युसूफजाइ की जिंदगी, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक की बाढ़ आ गई है। एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों के बाद एक और बायोपिक को फिल्ममेकर्स बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे है।

Updated on: 04 Jul 2018, 05:33 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक की बाढ़ आ गई है एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों के बाद एक और बायोपिक को फिल्ममेकर्स बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे है

जल्द ही बड़े पर्दे पर पाकिस्तानी कार्यकर्ता और नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजाइ की बायोपिक दस्तक देगी।

मलाला की बायोपिक 'गुल मकाई' का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो गया है पोस्टर में आधी जलती हुई किताब को हाथ में लिए मलाला का इंटेस लुक नज़र आ रहा है

टीज़र के बैकग्राउंड में आवाज में कहा गया है, 'यह तब की बात है जब जिहाद और धर्म के नाम पर तालिबान पाकिस्तान और अफगानिस्तान को तबाह कर रहा था, तभी पाकिस्तान के एक छोटे वे गांव से एक आवाज उठी।'

अमजद खान के निर्देशन में बनी इस बायोपिक में रीम शेख, दिव्या दत्ता , मुकेश ऋषि , अभिमन्यु सिंह और अजाज़ खान जैसे कलाकार है

महज 17 साल की उम्र में मलाला को शांति का नोबेल पुरुस्कार मिला था। मलाला यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की शख्स थीं।

स्वात घाटी की रहने वाली मलाला को अक्टूबर वर्ष 2012 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने स्कूल से लौटने वक्त उन्हें गोली मार दी थी।

मलाला के सिर पर गोली लगी थी और उन्हें पेशावर के अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन बाद में उन्हें इलाज के लिए लंदन भेज दिया गया। लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने के लिए करीब पांच साल पहले तालिबानी आतंकवादियों ने उनके सिर पर गोली मार दी थी।