New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/08/cars-1-41.jpg)
Vehicle Scrappage Policy( Photo Credit : newsnation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Vehicle Scrappage Policy( Photo Credit : newsnation)
Vehicle Scrappage Policy: पुराने वाहनों को कबाड़ में डालने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय एमएसएमई, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Union MSME, Road Transport And Highways Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि पुराने वाहनों को कबाड़ में डालने वाले लोग नए वाहनों की खरीद पर करीब 5 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं. सरकार नई स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत नई गाड़ी की खरीद पर 5 फीसदी का डिस्काउंट देगी. उन्होंने कहा कि पुराने वाहनों (Old Vehicle) को कबाड़ करने के एवज में वाहन कंपनियों के द्वारा ग्राहकों को नए वाहन की खरीद पर करीब 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहन रखने वालों के लिए राहत, दिल्ली में 100 चार्जिग प्वाइंट और 100 नए चार्जिंग स्टेशन बनेंगे
स्क्रैपेज पॉलिसी के हैं चार प्रमुख घटक: नितिन गडकरी
बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 को पेश करते हुए कहा था कि अब ऑटो सेक्टर से 20 साल पुरानी प्राइवेट गाड़ियां हटाई जाएंगी, जबकि कॉमर्शियल की बात करें तो 15 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप पॉलिसी में लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन गडकरी ने कहा कि स्क्रैपेज पॉलिसी के चार प्रमुख घटक हैं. इसके तहत डिस्काउंट के अलावा, प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स और अन्य शुल्क का प्रावधान किया गया है. उनका कहना है कि वाहनों को स्वचालित सुविधाओं में अनिवार्य फिटनेस और प्रदूषण परीक्षणों से गुजरना जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए देश में स्वचालित फिटनेस सेंटर की जरूरत होगी. उनका कहना है कि हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: टेस्ला ने नया सोशल एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म लांच किया
माीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाहनों का स्वचालित फिटनेस परीक्षण सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मोड के तहत किया जाएगा. वहीं निजी भागीदारों और राज्य सरकारों को वाहनों को कबाड़ करने वाले संयंत्र लगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से मदद दी जाएगी. उनका कहना है कि जो भी वाहन स्वचालित परीक्षण में पास नहीं कर पाएंगे, उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा. उनका कहना है कि नई स्क्रैपेज पॉलिसी ऑटो सेक्टर के लिए वरदान साबित होने जा रही है. साथ ही इसके जरिए रोजगार पैदा होने की भी संभावना है. (इनपुट एजेंसी)
HIGHLIGHTS