Upcoming Cars In October 2022: नई कारों की मचने वाली धूम, इस महीने दे रही बाजार में दस्तक

Upcoming Cars In October 2022: अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए. मार्केट में न्यूली लॉन्च कार या नई लॉन्च होने वाली कार के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Upcoming Cars In October 2022

Upcoming Cars In October 2022( Photo Credit : Social Media)

Upcoming Cars In October 2022: अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए. मार्केट में न्यूली लॉन्च कार या नई लॉन्च होने वाली कार के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए. ताकि आप भी अपने बजट के हिसाब से एडवांस टेक्नॉलजी से लैस कार खरीद कर घर ला सकें. अक्टूबर माह की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ इस महीने कई वाहन निर्माता कंपनियां नई कार को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं. मारुति सुजुकी, टोयोटा, रेनो, महिंद्रा  और एमजी की कारें शामिल हैं.

Advertisment

मारुति सुजुकी 
दरअसल लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इस महीने भारतीय मार्केट में अपने 22 साल पूरे करने जा रही है. इसी के साथ माना जा रहा है कि वाहन निर्माता कंपनी मारुति अपने अल्टो के10 सीएनजी स्पेशल एडिशन (Maruti Suzuki Alto K10 CNG) को पेश कर सकती है. अल्टो के10 सीएनजी स्पेशल एडिशन के चर्चे लंबे समय से मार्केट में हैं.

टोयोटा
वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भी फेस्टिव सीजन पर नई कार को लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी  अपनी हैचैबैक कार ग्लान्जा (Toyota Glanza)को पेश कर सकती है. सीएनजी ग्लान्जा को तीन मैनुअल वैरिएंट्स में लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः पुरानी कार स्क्रैप करवाने पर अब मिलेगा फायदा, नई कार पर रोड टैक्स में मिलेगी बंपर छूट

महिंद्रा
वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा  इसी महीने 18 तारीख को एक्सयूवी 300 स्पोर्ट्ज (Mahindra XUV300 Sportz) को पेश कर सकती हैं. ग्राहकों को इस कार का लंबे समय से इंतजार है.

एमजी
वाहन निर्माता कंपनी एमजी इसी महीने  हेक्टर फेसेलिफ्ट (Hector Facelift) को लॉन्च करने की तैयारियों में हैं. एमजी की नई कार 15 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रही है.

रेनो
रेनो अपनी नई कार अरकाना  (renault arkana) को 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है. माना जा रहा है कंपनी कार को इसी महीने लॉन्च कर सकती है.

Source : News Nation Bureau

Upcoming Cars 2022 Upcoming Cars In October 202 Maruti Suzuki Alto K10 CNG maruti toyota upcoming cars in india Upcoming Cars in India Toyota Glanza Mahindra XUV300 Sportz
      
Advertisment