TOYOTA की ये SUV गाड़ियां लगाएंगी अब मोटी रकम की चपत

TOYOTA Latest Update: इससे पहले भी कई कार निर्माता कंपनियों की ओर से ऐसी ही खबरें मिली थी. इनमें मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसे नाम शामिल रहे थे. वहीं कार निर्माता कंपनी मारुति (Maruti suzuki) ने भी इसी महीने कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है

TOYOTA Latest Update: इससे पहले भी कई कार निर्माता कंपनियों की ओर से ऐसी ही खबरें मिली थी. इनमें मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसे नाम शामिल रहे थे. वहीं कार निर्माता कंपनी मारुति (Maruti suzuki) ने भी इसी महीने कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
TOYOTA Latest Update

TOYOTA Latest Update( Photo Credit : TOYOTA)

TOYOTA Latest Update: महंगाई दिन- ब- दिन पैर पसार रही है वहीं रोज़ इसी कड़ी सेवाओं और वस्तुओं के दामों में इजाफा हो रहा है. जापानी वाहन निर्माता टोयोटा (TOYOTA) से बड़ी अपडेट मिल रही है. टोयोटा (TOYOTA) ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है. बता दें इससे पहले भी कई कार निर्माता कंपनियों की ओर से ऐसी ही खबरें मिली थी. इनमें मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसे नाम शामिल रहे थे. वहीं कार निर्माता कंपनी मारुति (Maruti suzuki) ने भी इसी महीने कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. बता दें यह दूसरा मौका है जब टोयोटा (TOYOTA) कार के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही हो. इससे पहले 1 अप्रैल को भी टोयोटा (TOYOTA) ने कारों के दाम बढ़ाए थे. ऐसे में खुद की गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेस में तेज़ दौड़ेगा Infinity E1, इन धांसू फीचर्स से मचाएगा धमाल

टोयोटा (TOYOTA) की इन कारों के बढेंगे दाम
टोयोटा (TOYOTA) ने फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)और इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta)जैसी पॉपुलर गाड़ियों के दाम को बढ़ा दिया है. आपको जान कर हैरानी होगी कि कंपनी ने कारों की कीमत में 1.20 लाख रुपये तक का इजाफा किया है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की कीमत को कंपनी (TOYOTA) ने 1.20 लाख रुपये बढ़ा दिया है. इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) प्रीमियम एमपीवी की कीमत भी अब 56,000 रुपये ज्यादा की चपत लगाएगी. 

HIGHLIGHTS

  • Toyota Fortuner की कीमत में इजाफा हो गया है
  • इससे पहले 1 अप्रैल को भी टोयोटा ने दाम बढ़ाए थे
Car Bikes News Car Latest Auto News auto updates SUV CAR Latest Auto Newsnews latets auto Toyota Fortuner Toyota India
      
Advertisment