/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/23/girl-audi-11.jpg)
Shanaya Kapoor ने खरीदी Audi Q7( Photo Credit : news nation)
नए साल की शुरुआत में गाड़ियों का जादू लोगों के साथ-साथ सितारो पर भी चढ़ा है. एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kpaoor) की बेटी शनाया कपूर ने ब्रैंड न्यू कार खरीदी है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शनाया ने लग्जरी ऑडी क्यू7 खरीदी है, जिसकी फोटोज सामने आईं हैं. शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. वो करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के तहत बन रही फिल्म बेधड़क (Bedhadak) से फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी, लेकिन डेब्यू से पहले शनाया चर्चा में आ गई हैं. शनाया ने लग्जरी ऑडी क्यू7( Audi Q7) खरीदी है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें-अब सड़कों पर धुआं नहीं पानी छोड़ने वाली चलेगी कार, दौड़ेगी 650 किमी
ऑडी मुंबई वेस्ट इंस्टाग्राम हैंडल पर शनाया और उनके पेरेंट्स की तस्वीरें शेयर की गई हैं जिनमें वो इस ब्रैंड न्यू कार के साथ काफी खुश नज़र आ रहे हैं. शनाया ने ब्लैक कलर की ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट (Audi Q7 Facelift) खरीदी है जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है. ये कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 80 से 90 लाख रुपये के बीच है. मीडिया रोर्ट्स के मुताबिक शनाया ने कार का ब्लैक प्रीमियम मॉडल खरीदा है जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है.
न्यू ऑडी क्यू7 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में नया बंपर और मजबूत थ्री डायइमेंशनल इफेफ्ट के साथ हायर एयर इनलेट्स लगे हैं. इसमें सिंगल फ्रेम ग्रिल, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स, डायनैमिक टर्न इंडिकेटर, एलईडी टेललैंप, पैनोरेमिक सनरूफ, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, इंटिग्रेटेड वॉशर नोजल्स के सीथ अडैप्टिव विंड शील्ड वाइपर्स लगे हैं. अपडेटेड ऑडी क्यू7 को कैरारा वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू, समुराई ग्रे और फ्लोरेट सिल्वर जैसे 7 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस और सैगा बीज और ओकापी ब्राउन जैसे जो इंटीरियर कलर ऑप्शंस के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें- 25 मार्च को लॉन्च होने जा रही है Komaki की Electric स्कूटर, इन कंपनियों से करेगी मुक़ाबला
Source : News Nation Bureau