फेस्टिव सीजन में ये कंपनी दे रही धमाकेदार ऑफर! नई कार की खरीद पर 50 हजार रुपये की छूट

Renault India Offering Discount To Customers: भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की बिक्री हो या कार की हर कंपनी दिल खोल कर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फेस्टिव सीजन से बेहतर समय कौन सा हो सकता है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Renault India Offering Discount To Customers

Renault India Offering Discount To Customers( Photo Credit : renault)

Renault India Offering Discount To Customers: भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. यानि खरीददारी के सीजन की भी शुरुआत हो चुकी है. भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की बिक्री हो या कार की हर कंपनी दिल खोल कर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फेस्टिव सीजन से बेहतर समय कौन सा हो सकता है. दरअसल वाहन निर्माता कंपनी रेनो (Renault India) अपने ग्राहकों के लिए कार खरीद पर शानदार ऑफर पेश कर रही है, जिनका फायदा आप भी उठा सकते हैं.

Advertisment

नई कार की खरीद पर बंपर कैश डिस्काउंट
रेनो इंडिया (Renault India)नई कार की खरीद पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यानि अगर ग्राहक रेनॉल्ट क्विड (Renault KWID), रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) या रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber)की खरीददारी कर रहे हैं तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.  रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) की खरीददारी पर ग्राहक को 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः इस दिन आ रही शानदार फीचर वाली इलेक्ट्रिक सनरूफ कार, महिंद्रा कर रही पेश

इसी महीने खरीददारी पर ही मिलेगा ऑफर
इसी तरह रेनॉल्ट क्विड (Renault KWID) की खरीददारी पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा एक्सचेंज बेनेफिट और कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा. वहीं रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) की खरीददारी करते हैं तो 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि रेनो इंडिया की कार की खरीद पर दिए जाने वाले ऑफर केवल सितंबर महीने में ही खरीददारी करने पर लागू होंगे. इसके अलावा कंपनी द्वारा दिए जाने वाला डिस्काउंट अलग- अलग जगह अलग हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Hyundai Motor और Kia की बढ़ी बिक्री, अगस्त में बिकी इतनी कारें

2022 Renault TRIBER Renault India Renault Kwid Renault Triber Price renault triber offer 7 Seater Renault TRIBER
      
Advertisment