Advertisment

Hyundai Motor और Kia की बढ़ी बिक्री, अगस्त में बिकी इतनी कारें

Hyundai Motor Company Latest Update: हुंडई मोटर (Hyundai Motor Company) ने गुरुवार को कहा कि चिप की कमी के बावजूद अगस्त में उसकी कारों की बिक्री एक साल पहले की तुलना में 12 फीसदी बढ़ गई है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Hyundai Motor Company Latest Update

Hyundai Motor Company Latest Update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Hyundai Motor Company Latest Update: दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कार निमार्ता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor Company) ने गुरुवार को कहा कि चिप की कमी के बावजूद अगस्त में उसकी कारों की बिक्री एक साल पहले की तुलना में 12 फीसदी बढ़ गई है. इसकी सहायक कंपनी किआ (Kia Motors) की बिक्री भी एक साल पहले की तुलना में पिछले महीने 10 प्रतिशत बढ़ी है. कंपनी (Hyundai Motor Company) ने एक बयान में कहा कि हुंडई (Hyundai Motor Company) ने अगस्त में कुल 334,794 वाहनों की बिक्री की.

बीते साल ऐसी रही थी तस्वीर
कंपनी ने कहा कि हुंडई (Hyundai Motor Company) ने बीते साल  अगस्त में 300,004 वाहनों की ही बिक्री थी. यानि इस साल कंपनी ने 34,790 ज्यादा वाहनों की बिक्री की. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बिक्री इस अवधि के दौरान 51,034 से 3.5 प्रतिशत गिरकर 49,224 इकाई हो गई, जबकि विदेशी बिक्री 248,970 से 15 प्रतिशत बढ़कर 285,570 हो गई.

ये भी पढ़ेंः MG मोटर इंडिया ने पेश की ‘एडवांस ग्लॉस्टर, कीमत 31.99 लाख रुपये!

दूसरी छमाही में बिक्री बढ़ाने के लिए, हुंडई (Hyundai Motor Company) ने कहा कि वह आईओएनआईक्यू 6 ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल और अन्य प्रतिस्पर्धी मॉडल को वैश्विक बाजारों में लॉन्च करने की योजना बना रही है. आईओएनआईक्यू 6 पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किए गए आईओएनआईक्यू 5 के बाद ईवी इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) के साथ एम्बेडेड दूसरा मॉडल है.

सहायक कंपनी किआ की बिक्री में हुई बढ़ोतरी
इस बीच, हुंडई मोटर (Hyundai Motor Company) की सहायक कंपनी किआ (Kia Motors)की बिक्री के आंकड़े भी अच्छे रहे. कंपनी (Kia Motors) ने  अगस्त में कुल 239,887 वाहनों की बिक्री की. जबकि एक साल पहले अगस्त में  कंपनी (Kia Motors) ने 217,226 वाहनों की बिक्री की थी. यानि कंपनी  (Kia Motors) ने इस साल 22,661 अधिक वाहनों की बिक्री की.  बता दें, कंपनी (Kia Motors) के एसयूवी मॉडल की विदेशों में मजबूत मांग है. किआ (Kia Motors) का इस साल वैश्विक स्तर पर 3.15 मिलियन वाहन बेचने का लक्ष्य है.

kia cars prices Hyundai Motor auto updates Latest Auto News Hyundai Motor Company
Advertisment
Advertisment
Advertisment