अब सिर्फ 97 पैसे में होगा 1 km तक का सफर, CNG से ज्यादा मिलेगा माइलेज

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बढ़ती जा रही है. ऐसे में बस सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो और बिना ज्यादा जेब ढीली किए तो फिर क्या ही कहने.

author-image
Nandini Shukla
New Update
tata

अब सिर्फ 97 रूपए में होगा 1 km तक का सफर, CNG से ज्यादा मिलेगा माइलेज( Photo Credit : zigwheels)

पेट्रोल और डीजल की महंगी कीमतों से हर कोई परेशान हो चुका है.  देश की दो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (cheapest electric cars) जिनमें आपको भारी बचत होगी. आज आपको इन्ही के बारें में बताने जा रहे हैं. इन इलेक्ट्रिक कारों में 419 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज मिलता है. आज आपको दो इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे उनमें Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) से लेकर Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी) शामिल हैं. हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बढ़ती जा रही है. ऐसे में बस सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो और बिना ज्यादा जेब ढीली किये तो फिर क्या ही कहने. इन इलेक्ट्रिक कारों पर 1 किलोमीटर के सफर पर आपको कितना खर्च आएगा ये सब यहां पता चलेगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Tata Nexon EV को टक्कर देने आ रही है ZS EV, देगी 480km ड्राइविंग रेंज

Tata Tigor EV टाटा टिगोर ईव

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक व्हीकल देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (cheapest electric car in India) है. यह कार 5.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. 25 kW DC फास्ट चार्जर से 80 फीसदी चार्ज करने में इसे महज 65 मिनट का समय लगता है. यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर बिना रुके 306 किलोमीटर तक चल सकती है. टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक कार में 1 किलोमीटर के सफर पर 1 रुपये का खर्च आएगा. Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) की शुरुआती दिल्ली शोरूम कीमत 13.14 लाख रुपये है.

Tata Nexon EV टाटा नेक्सन ईवी

यह टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों (Tata cheapest electric car) में से एक है. इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है. यह इलेक्ट्रिक कार 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें 1 किलोमीटर के सफर पर महज 97 पैसे का खर्च आता है. Tata Nexon EV (टाटा नेक्सन ईवी) की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें- इस महीने लॉन्च होने वाली है कई सारी धांसू बाइक्स, एक तो Big Daddy है

Source : News Nation Bureau

tata tiger ev Tata Nexon EV latest electric vehicles Latest Auto News cheapest electric car in india Tata Electric Cars
      
Advertisment