ड्राइवर शराब पीकर नहीं चला पाएंगे कार, इस डिवाइस से गाड़ी नहीं होगी स्टार्ट

ट्रैफिक पुलिस की इस मजबूरी को देखते हुए सरकार ने वाहनों में अल्कोहल इग्निगेशन इंटरलॉक डिवाइस लगाने की मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि इस डिवाइस को लगाने के बाद आप अपनी कार को शराब के नशे में नहीं चला सकते हैं

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
traffic police

ट्रैफिक पुलिस( Photo Credit : फाइल )

सड़क पर गाड़ी चला रहे लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोकने के लिए सरकार ने सरकार ने ट्रैफिक पुलिस को एल्कोमीटर दिया है. लेकिन इनकी संख्या भी बहुत कम है अब हर एक ट्रैफिक पुलिस वाले के पास एल्कोमीटर तो होता नहीं इसलिए सड़क पर ड्रंकेन ड्राइव कर रहे लोग कानून के शिकंजे से बचकर निकल जाते हैं. वहीं सरकार ने भी जल्द ही कारों में ऐसी डिवाइस लाने की तैयारी कर रही है जो कि ड्रंकन ड्राइविंग से होने वाले सड़क हादसों पर काफी हद तक लगाम कसेगी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार साल 2016 से साल 2018 तक देशभर में शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से 40983 दुर्घटनाएं हुईं. 

Advertisment

मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 185 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के अपराध के लिए कारावास या जुर्माने की सजा या दोनों का ही प्रावधान है. इसके बाद भी लोगों में इस कानून के प्रति कोई डर नहीं दिखाई दे रहा है. अब सरकार ने एक ऐसा विकल्प निकाला है जिसके बाद अगर ड्राइवर गाड़ी में शराब पीकर कदम भी रखा तो गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी. 

यह भी पढ़ेंःभारतीय ऑटो उद्योग को 2021-22 में जोरदार वृद्धि की उम्मीद: Nomura Research

पुलिस के लिए होगी काफी आसानी
कोरोना महामारी के दौरान सरकारी एल्कोमीटर्स पर रोक लगी थी ट्रैफिक पुलिस इस दौरान वाहन चेकिंग में एल्कोमीटर का प्रयोग नहीं कर पा रही थी. ऐसे में सिर्फ खून के नमूने लेकर ही नशे मे ड्राइविंग करने वालों की जांच की जा सकती है, वहीं इसके अलावा सबसे बड़ू दूसरी ये समस्या है कि इस टेस्ट के लिए सबसे पहले डॉक्टर और उच्च अधिकारियों की अनुमति लेनी होती है. इस वजह से ट्रैफिक पुलिस को काफी ड्रंकेन ड्राइव रोकने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंःBank Of Baroda की नई सुविधा से सिर्फ 30 मिनट में मिल जाएगा होम, ऑटो और पर्सनल लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई

सरकार ने दी अल्कोहल इग्निगेशन इंटरलॉक डिवाइस को मंजूरी
ट्रैफिक पुलिस की इस मजबूरी को देखते हुए सरकार ने वाहनों में अल्कोहल इग्निगेशन इंटरलॉक डिवाइस लगाने की मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि इस डिवाइस को लगाने के बाद आप अपनी कार को शराब के नशे में नहीं चला सकते हैं इससे काफी हद तक ड्रंकेन ड्राइव पर शिकंजा कसा जा सकता है. आपको बता दें कि इस डिवाइस को कार के इंजन के साथ लगाया जाएगा और जैसे ही ड्राइवर कार ड्राइव करने के लिए बैठेगा, तो उसे पहले इस डिवाइस में फूंक मारनी होगी. इसके बाद यह डिवाइस ये जान लेगी कि कार चलाने वाला व्यक्ति नशे में है या नहीं.

Source : News Nation Bureau

CommonManIssue HPCommonManIssue Car Driver Drunken Drive Traffic Police Auto News
      
Advertisment