/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/22/collage-maker-22-jun-2022-1130-am-83.jpg)
Base Metal Price Dropped( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Base Metal Price Dropped: ऑटो इंडस्ट्री में आने वाले दिनों में अच्छी बिक्री देखे जाने की पूरी उम्मीद है क्योंकि बेस मेटल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है. जानकारों की मानें तो इस साल 35 लाख गाड़ियों की बिक्री से ऑटो इंडस्ट्री की मौज होने वाली है.
Base Metal Price Dropped( Photo Credit : Social Media)
Base Metal Price Dropped: कार निर्माता कंपनियों और कार खरीदने वाले ग्राहकों के अच्छे दिन आने वाले हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक ऑटो इंडस्ट्री में आने वाले दिनों में अच्छी बिक्री देखे जाने की पूरी उम्मीद है क्योंकि बेस मेटल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है. जानकारों की मानें तो इस साल 35.5 लाख गाड़ियों की बिक्री से ऑटो इंडस्ट्री की मौज होने वाली है. कार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले मेटल की कीमत घटने से कारों के निर्माण में होने वाले खर्चे में कमी आएगी. माना जा रहा है कि ग्राहकों के लिए भी नए डिस्काउंट्स और ऑफर्स लाए जा सकते हैं.
कितने गिरे दाम
पिछले महीनों की बात करें तो स्टील, एल्युमिनियम, कॉपर, निकल जैसे मेटल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. जहां इस साल मार्च में स्टील के दाम 77000 रुपये प्रति टन था वहीं मई में दाम गिरकर 70 हजार रुपये प्रति टन पर आ गए है. इसी तरह एल्युमिनियम की कीमत इस साल मार्च में 2,73,255 रुपये प्रति टन थी मई में गिरकर 2,21,072 रुपये प्रति टन पर आ गई है. इसी तरह कॉपर की कीमत में भी 8.3 फीसदी की तो निकल की कीमत में 17.3 फीसदी की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ेंः सस्ती और शानदार होगी आपकी गाड़ी! कौन सी खरीदें? यहां मिलेगा जवाब
पेट्रोल- डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटने से मांग भी सुधरी
बीते महीने मई में पेट्रोल- डीजल की कीमतों से एक्साइज ड्यूटी को भी घटाया गया जिसकी वजह से ग्राहकों को तेल की ऊंची कीमतों से राहत बनी हुई है. यही वजह है कि कार निर्माता कंपनियों के सामने मांग को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं बनी हुई है. वहीं माना जा रहा है कि मेटल की कीमतों में गिरावट का फायदा ग्राहकों को भी मिल सकता है. कार कंपनियां कारों की बिक्री के लिए ग्राहकों को लुभाते हुए आकर्षक ऑफर ला सकती है.
HIGHLIGHTS