logo-image

मारूति सुजूकी की बिक्री घटी, एस्कॉर्ट्स के ट्रैक्टर की बिक्री में इजाफा

मारूति सुजूकी ने बताया कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 53.7 प्रतिशत घटकर 53,139 इकाई रही. ये आंकड़ा जून 2019 में 1,14,861 इकाई थी. एमएसआई ने कहा कि उसने जून में 4,289 इकाइयों का निर्यात किया जो पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 56.4 प्रतिशत कम है.

Updated on: 01 Jul 2020, 01:43 PM

नई दिल्ली :

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने बुधवार को कहा कि जून में उसकी कुल बिक्री 54 प्रतिशत घटकर 57,428 इकाई रह गई. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में बताया कि उसने पिछले साल जून में 1,24,708 इकाइयां बेची थीं. कंपनी ने बताया कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 53.7 प्रतिशत घटकर 53,139 इकाई रही. ये आंकड़ा जून 2019 में 1,14,861 इकाई थी. एमएसआई ने कहा कि उसने जून में 4,289 इकाइयों का निर्यात किया जो पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 56.4 प्रतिशत कम है.

यह भी पढ़ें: Covid-19: मोदी सरकार को जीएसटी से हुई 90,917 करोड़ रुपये की कमाई

ऑल्टो, वैगनआर की बिक्री में 44.2 फीसदी की गिरावट
इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 10,458 यूनिट्स रही, जो 44.2 फीसदी कमी को दर्शाता है. इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों वाले कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री 57.6 प्रतिशत घटकर 26,696 इकाई रही. मझोले आकार की सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने 553 इकाई रही, जबकि सालभर पहले की समान अवधि में यह 2,322 इकाई थी. एमएसआई ने कहा कि जून 2020 के दौरान उसकी बिक्री के आंकड़ों को कोविड-19 महामारी, लॉकडाउन और सुरक्षा प्रतिबंधों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया ने बना दिया घाटे का रिकॉर्ड, आंकड़े सुनकर दंग रह जाएंगे

एस्कॉर्ट्स के ट्रैक्टर की बिक्री जून में 21 प्रतिशत बढ़ी
कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Ltd) के ट्रैक्टर की कुल बिक्री जून में 21.1 प्रतिशत बढ़कर 10,851 इकाई हो गई. एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल के इसी महीने में 8,960 इकाइयां बेची थीं. कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन माह के दौरान घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 10,623 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 8,648 इकाई था. हालांकि, जून में निर्यात 26.9 प्रतिशत घटकर 228 इकाई रह गया. एक अन्य विज्ञप्ति में एमजी मोटर्स ने बताया कि जून में उसने 2,012 इकाइयों की बिक्री की है.

यह भी पढ़ें: एयरटेल के शेयर धारकों के लिए बड़ी खबर, कार्लाइल समूह खरीद रहा है 25 फीसदी हिस्सा

कंपनी के बिक्री निदेशक राकेश सिदाना ने बताया कि हालांकि इस साल मई के मुकाबले जून में बिक्री अच्छी रही, लेकिन कई कारणों से आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स में बाधाएं बनी हुई हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी इन बाधाओं से उबरने की कोशिश कर रही है और वह इस महीने हैक्टर प्लस की पेशकश करेगी.