Advertisment

खुशखबरी ! होली से पहले Hyundai दे रही है धमाकेदार डिस्काउंट, इन कारों पर मिलेगी छूट

जानकारों के मुताबिक इस महीने कई कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट (Car Discount Offers) दे रही हैं. इसमें दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai भी शामिल हो गई है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
hyundai

होली से पहले Hyundai दे रही है धमाकेदार डिस्काउंट( Photo Credit : hyundai)

Advertisment

होली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में अपने भी अपनी शॉपिंग लिस्ट तेयार करना शुरू कर दी होगी. अगर आप भी होली से पहले अपने घर में एक नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जानकारों के मुताबिक इस महीने कई कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट (Car Discount Offers) दे रही हैं. इसमें दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai भी शामिल हो गई है. Hyundai  की कारों में कई शानदार ऑफर्स (Hyundai Discount Offers) मिल रहे हैं. कंपनी अपनी सेंट्रो, नियोस, एक्सेंट प्राइम, एक्सेंट प्राइम और आई20 पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. आइये जानते हैं कौनसी हैं वो शनदार करें. 

यह भी पढ़ें- खुशखबरी ! Scorpio से लेकर Mahindra तक इन सभी गाड़ियों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Hyundai Santro

इस बार इसके अलग-अलग वैरिएंट्स पर छूट मिल रही है. CNG वैरिएंट पर  10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है और आपका कुल फायदा 15,000 रुपए है. दूसरे वैरिएंट्स पर कंपनी 25000 कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस ऑफर कर रही है. 

Hyundai Grand i10 NIOS

ह्यूंदै नियोस के वैरिएंट्स टर्बो पर 35000 रुपए कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस, 5000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. CNG मॉडल पर कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है. 

Hyundai i20 और Hyundai Xcent Prime

ह्यूंदै आई20 के वैरिएंट्स के iMT टर्बो वैरिएंट पर  25,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 5 हजार कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है. डीजल वैरिएंट पर हालांकि कोई डिस्काउंट नहीं है. लेकिन 10,000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस, 5 हजार कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. इस कार को खरीदने पर आपको 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलता है. इस पर आपको कॅश या कॉर्पोरेटिव डिस्काउंट नहीं मिलेगा. 

यह भी पढ़ें- सिर्फ 15 से 20 मिनट में ये डिवाइस साइकिल को बदलेगी एक Electric बाइक में, जानें यहां

Source : News Nation Bureau

Hyundai Grand i10 NIOS Hyundai Santro #latest vehicles Latest Auto News hyundai holi discount Hyundai
Advertisment
Advertisment
Advertisment