Advertisment

ऑटो सेक्टर से आई राहत भरी खबर, देश में यात्री वाहन बिक्री में आया सुधार

घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के मुताबिक यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 14.16 प्रतिशत बढ़कर 2,15,916 इकाई रही. पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,89,129 वाहन था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Cars

Cars ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 14.16 प्रतिशत बढ़कर 2,15,916 इकाई रही. पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,89,129 वाहन था. घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने शुक्रवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए. आंकड़ों के मुताबिक समीक्षावधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 15,59,665 वाहन रही. पिछले साल अगस्त में यह 15,14,196 वाहन थी.

यह भी पढ़ें: Triumph ने नई रॉकेट 3 जीटी बाइक लॉन्च की, दाम 18.40 लाख रुपये

आंकड़ों के मुताबिक मोटरसाइकिल की बिक्री 10.13 प्रतिशत बढ़कर 10,32,476 इकाई और स्कूटर की बिक्री 12.3 प्रतिशत घटकर 4,56,848 रही. पिछले साल यह आंकड़ा क्रमश: 9,37,486 और 5,20,898 इकाई था.

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त के दौरान घटी: FADA
वाहन डीलरों के संगठन फाडा (FADA) ने बुधवार को कहा कि अगस्त में यात्री वाहनों (Passenger Vehicle) की खुदरा बिक्री एक साल पहले के इसी माह की बिक्री के मुकाबले 7.12 प्रतिशत घटकर 1,78,513 वाहन रही. फेडरेशन आफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोशिएशन (फाडा) के मुताबिक एक साल पहले अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 1,92,189 इकाई रही थी. फाडा देश के 1,450 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,242 आरटीओ से वाहन पंजीकरण आंकड़े जुटाता है.

यह भी पढ़ें: Honda Rebel 300: दुपहिया बाजार में धमाल मचाने आ रही होंडा की रिबेल 300, जानें खासियत

अगस्त के दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 28.71 प्रतिशत घटी: FADA
वहीं अगस्त 2020 में दुपहिया वाहनों की बिक्री 28.71 प्रतिशत घटकर 8,98,775 इकाई रही. अगस्त 2019 में 12,60,722 दुपहिया बिके थे. वाणिज्यिक वाहनों की यदि बात की जाये तो अगस्त में इनकी बिक्री 57.39 प्रतिशत घटकर 26,536 वाहनों की रही. अगस्त 2019 में 62,270 वाणिज्यिक वाहन बिके थे. तिपहिया वाहनों की बिक्री भी आलोच्य अवधि में 69.51 प्रतिशत घटकर 16,857 पर रही जबकि एक साल पहले अगस्त में 55,293 तिपहिया बिके थे. कुल मिलाकर सभी तरह के वाहनों की बिक्री अगस्त 2020 में एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 26.81 प्रतिशत घटकर 11,88,087 वाहनों की रही. एक साल पहले अगस्त में 16,23,218 वाहनों की बिक्री हुई थी.

Auto Sector Latest Auto News Auto Sector News Passenger Vehicle Sales Car Sales Domestic Passenger Vehicle ऑटो सेक्टर घरेलू यात्री वाहन ऑटो सेक्टर न्यूज यात्री वाहन बिक्री
Advertisment
Advertisment