Honda Rebel 300: दुपहिया बाजार में धमाल मचाने आ रही होंडा की रिबेल 300, जानें खासियत

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में पैठ बनाने को तैयार है. होंडा अब रॉयल एनफील्ड के वर्चस्व वाली एंट्री-लेवल क्लासिक बाइक के दायरे में घुसपैठ करने और रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्‍कर देने के लिए कमर कस चुकी है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
byke

दुपहिया बाजार में धमाल मचाने आ रही होंडा की रिबेल 300( Photo Credit : File Photo)

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) भारतीय बाजार में पैठ बनाने को तैयार है. होंडा अब रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के वर्चस्व वाली एंट्री-लेवल क्लासिक बाइक (Classic Bike) के दायरे में घुसपैठ करने और रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्‍कर देने के लिए कमर कस चुकी है. भारत में 350CC सेगमेंट (350CC Segment) में अभी तक रॉयल एनफील्ड का दबदबा रहा है. अब इस सेगमेंट में कई कंपनियों की एंट्री से लगता है कि 350CC सेगमेंट में बूम आने वाला है.

Advertisment

होंडा भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. हीरो मोटोकॉर्प से अलग होने के बाद भी होंडा ने बाजार में पकड़ मजबूत बना रखी है. स्‍कूटर सेगमेंट में होंडा की धाक स्‍थापित है. पिछले साल, कंपनी ने सीबी 300 आर लांच किया था. अब हॉर्नेट 2.0 के साथ, कंपनी अपने पोर्टफोलियो में एक नया अध्याय जोड़ने की कोशिश में है.

होंडा की रिबेल 300cc बाइक रॉयल एनफील्ड्स और जावा के साथ-साथ बेनेली को कड़ी टक्कर दे सकती है. होंडा की इस नई बाइक के आने से दुपहिया वाहन मार्केट में हलचल बढ़ेगी.

कंपनी ने हालांकि अभी तक इसके लिए कोई टाइमलाइन तय नहीं की है लेकिन उम्‍मीद है कि अगले साल के मध्य तक होंडा रिबेल 300cc बाइक मार्केट में आ जाएगी. इस बाइक को लांच कर होंडा रॉयल एनफील्ड, जावा और बेनेली के लिए नई चुनौती पेश कर पाएगी.

Source : News Nation Bureau

Honda Rebel 300 रॉयल इनफील्‍ड होंडा Honda Honda Bike Royal Enfield होंडा बाइक 300 करोड़ की ड्रग्स
      
Advertisment