Advertisment

पेट्रोल-डीजल महंगा होने से लोगों को खूब पसंद आ रही हैं इलेक्ट्रिक कारें

Tata की NEXON, टाटा की सेडान कार TIGOR, एमजी मोटर्स की MG GS EV, हुंडई की इलेक्ट्रिक कार KONA, महिंद्रा की E-VARITO भारत में इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन में सबसे ज्यादा बिकने वाले ऑप्शन माने जाते हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Electric Vehicle

Electric Vehicle ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों ने जहां अल्टरनेट फ्यूल की तरफ लोगों को झुकने पर मजबूर किया है तो वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) और हाइब्रिड कारों (Hybrid Cars) पर लोगों का रुझान ज़्यादा देखा जा रहा है. हालांकि सीएनजी (CNG) कारों की बिक्री भी तेज हुई थी, लेकिन सीएनजी कारों के प्रदर्शन और सीएनजी स्टेशनों की कमी को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक ऑप्शन को बेहतर मान कर चल रहे हैं. दरअसल, सीएनजी कारें बूट स्पेस ज़्यादा कवर करती हैं इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक कारों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, इनमें सिर्फ 2021 तक 240 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. हालांकि लोग अब इलेक्ट्रिक कारों को दूसरी फ्यूल के मुकाबले ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अब ड्राइविंग लाइसेंस में बदलाव करना हुआ आसान, घर बैठे बदलें पता और नाम

बाजार में इलेक्ट्रिक कारों में क्या ऑप्शन हैं मौजूद?
Tata की NEXON, टाटा की सेडान कार TIGOR, एमजी मोटर्स की MG GS EV, हुंडई की इलेक्ट्रिक कार KONA, महिंद्रा की E-VARITO भारत में इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन में सबसे ज्यादा बिकने वाले ऑप्शन माने जाते हैं. वर्ष 2020-21 में इलेक्ट्रिक कार Nexon की 1,152 यूनिट बिकी थीं जो साल 2021-22 में बढ़कर अब तक 3,618 यूनिट हो चुकी हैं. इसी तरह MG की इलेक्ट्रिक कार MG GS EV की यूनिट जो 2020-21 में सिर्फ 511 यूनिट बिकी थी आज वो 1789 यूनिट बिक चुकी हैं. 

वहीं एक बार फिर इलेक्ट्रिक कारों के सेडान सेगमेंट में Tata Tigor इलेक्ट्रिक को लोगों ने ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साल 2020-21 में इस कार की सिर्फ 100 यूनिट ही बिकी थी लेकिन 2021-22 में अब तक करीब 800 यूनिट बिक चुकी हैं यानी 700 फीसदी की ग्रोथ. हालांकि हुंडई की KONA और VARITO को लोगों ने ज़्यादा पसंद नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: ओला S 1 और S 1 प्रो को खरीदने के लिए लोगों में मची होड़, आप भी जानें इसके कमाल के फीचर्स

इलेक्ट्रिक कारों की क्या है कीमत
इलेक्ट्रिक कारों की कीमत की बात की जाए तो बेहतर रेंज की कारों की कीमत अभी भी 10 लाख रुपये से ज्यादा है. TATA NEXON की कीमत 13.99 लाख रुपये, TATA TIGOR EV की कीमत 11.99 लाख रुपये, MG ZS EV की कीमत 21 लाख रुपये और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू है. वहीं लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत की बात की जाए तो पोर्शे टायकन 1.50 करोड़ रुपये से शुरू हो जाती है. कई इलेक्ट्रिक कार कंपनियां अपने सस्ती इलेक्ट्रिक मॉडल को तैयार कर चुकी हैं. 2025 तक करीब 12 ऐसी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने जा रही हैं जिनकी रेंज 250-300 किलोमीटर प्रति चार्ज होगी और इनकी कीमत भी 7-8 लाख के बीच हो सकती है.

HIGHLIGHTS

  • 2021-22 में अब तक इलेक्ट्रिक कार Nexon की बिक्री बढ़कर 3,618 यूनिट
  • कंपनियों की 2025 तक करीब 12 सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की योजना
इलेक्ट्रिक व्हीकल Electric Vehicle Electric Cars Electric Vehicle Latest News इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी Electric Vehicle News Electric Vehicle Policy
Advertisment
Advertisment
Advertisment