Advertisment

त्यौहारी मांग के कारण नवंबर में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 13 फीसदी बढ़ी

मोटरसाइकिल की बिक्री 14.9 प्रतिशत बढ़कर 10,26,705 इकाई हो गई, जबकि स्कूटर की बिक्री में 9.29 प्रतिशत की तेजी हुई. पिछले साल नवंबर में स्कूटर की बिक्री 4,59,851 इकाई थी

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Cars

Cars ( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

ऑटो उद्योग के संगठन सियाम (Society of Indian Automobile Manufacturers) ने शुक्रवार को बताया कि त्योहारी मांग के कारण नवंबर में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री 12.73 प्रतिशत बढ़कर 2,85,367 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,53,139 इकाई थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के ताजा आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2020 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 13.43 प्रतिशत बढ़कर 16,00,379 इकाई हो गई. 

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki के स्मार्ट फाइनेंस से कार लोन मिलना हुआ आसान

मोटरसाइकिल की बिक्री 14.9 प्रतिशत बढ़ी
एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,10,939 इकाई था. इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 14.9 प्रतिशत बढ़कर 10,26,705 इकाई हो गई, जबकि स्कूटर की बिक्री में 9.29 प्रतिशत की तेजी हुई. पिछले साल नवंबर में स्कूटर की बिक्री 4,59,851 इकाई थी, जो समीक्षाधीन माह में बढ़कर 5,02,561 इकाई हो गई. हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 57.64 प्रतिशत घटकर 23,626 इकाई रह गई जो नवंबर 2019 में 55,778 इकाई थी. 

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की कार खरीदने जा रहे हैं तो आपके बेहद काम की है यह खबर

सियाम के निदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘त्योहारी मौसम ने कुछ खास क्षेत्रों में उत्साह वापस ला दिया है, लेकिन उद्योग का आगे प्रदर्शन समग्र आर्थिक परिदृश्य पर निर्भर करेगा.

Auto Sector News SIAM Domestic Passenger Vehicle Society Of Indian Automobile Manufacturers Domestic Passenger Vehicles Auto Sector Car Sales गाड़ियों की बिक्री ऑटो सेक्टर
Advertisment
Advertisment
Advertisment