Mahindra की इन SUV पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए क्या है ऑफर

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक SUV के ऊपर 2.68 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)( Photo Credit : NewsNation)

अगर आप महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. कंपनी अपनी SUV के ऊपर बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) ऑफर कर रही है. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने अपनी चुनिंदा मॉडल्स के ऊपर भारी भरकम डिस्काउंट और ऑफर्स पेश किया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra) की आधिकारिक वेबसाइट www.auto.mahindra.com/suv पर दी गई जानकारी के मुताबिक SUV के ऊपर 2.68 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी की ओर से दिए जा रहे ऑफर के तहत ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एडिशनल ऑफर दिया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 2021 Honda Amaze फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत

आपको बता दें कि महिंद्रा का यह ऑफर 31 अगस्त 2021 तक लागू है. हालांकि कंपनी अपनी हाल ही में लॉन्च हुई XUV700 के ऊपर किसी भी तरह का कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही है. आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि महिंद्रा की किस SUV के ऊपर जोरदार डिस्काउंट मिल रहा है.

Mahindra XUV500  
सबसे पहले Mahindra XUV500 की बात करें तो अगर आप XUV500 को इस महीने खरीदते हैं तो आपको कुल 2,68,514 रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट मिलेगा. ऑफर के तहत XUV500 के ऊपर 1.90 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 13,514 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एडिशनल ऑफर दिया जा रहा है. महिंद्रा XUV500 की एक्स-शोरूम कीमत 14.16 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये है.

Mahindra Bolero
महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Bolero पर कंपनी की ओर से 50,450 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इस SUV पर 19 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 8 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 11,450 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इस कार के ऊपर 12 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Mahindra Bolero की एक्सशोरूम कीमत 8.42 लाख रुपये - 9.41 लाख रुपये है.

Mahindra Scorpio 
Mahindra Scorpio के ऊपर कंपनी की ओर से 62,135 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. Scorpio के ऊपर 20 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,135 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 22 हजार रुपये एडिशनल बेनिफिट मिल रहा है. महिंद्रा स्कॉर्पियो की एक्स-शोरूम कीमत 12.26 लाख रुपये - 16.87 लाख रुपये है. 

Mahindra XUV300 
महिंद्रा की ओर से Mahindra XUV300 के ऊपर 46,628 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. XUV300 के ऊपर 15 हजार रुपेय का कैश बेनिफिट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 11,628 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: कस्टमर्स के पसंद आए Hero MotoCorp के दोपहिया वाहन, 1 दिन में बिके रिकॉर्ड बाइक और स्कूटर

नोट: Mahindra की ओर से इन गाड़ियों के ऊपर मिल रहा डिस्काउंट देशभर के शहरों में अलग-अलग हो सकते हैं. कस्टमर्स ताजा ऑफर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • XUV500 के ऊपर 1.90 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है
  • Mahindra Scorpio के ऊपर कंपनी की ओर से 62,135 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है
Mahindra Bolero Mahindra KUV100 NXT Mahindra XUV500 mahindra XUV300 Mahindra Scorpio
      
Advertisment