logo-image

Auto Expo 2023 में लोगों के पहुंचने का बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Auto Expo 2023: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 ( Auto Expo 2023 ) का आयोजन हुआ. इस ऑटो एक्सपो में रिकॉर्ड संख्या में दर्शक पहुंचे. रविवार को समाप्त हुआ ये ऑटो एक्सपो आम लोगों के लिए 4 दिन तक खुला रहा...

Updated on: 16 Jan 2023, 08:11 PM

highlights

  • Auto Expo 2023 का सफल आयोजन
  • 4 दिनों तक आम लोगों को मिली एंट्री
  • रिकॉर्ड संख्या में ऑटो एक्सपो पहुंचे लोग

ग्रेटर नोएडा:

Auto Expo 2023: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2023 ( Auto Expo 2023 ) का आयोजन हुआ. इस ऑटो एक्सपो में रिकॉर्ड संख्या में दर्शक पहुंचे. रविवार को समाप्त हुआ ये ऑटो एक्सपो आम लोगों के लिए 4 दिन तक खुला रहा और देश-विदेश के कोने-कोने से लोग यहां पहुंचे. बता दें कि ऑटो एक्सपो का ये 16वां एडिशन है. जिसमें 15 देशों की 800 कंपनियों ने हिस्सा लिया. इस ऑटो एक्सपो में 6 देशों फ्रांस, जर्मनी, जापान, पोलैंड, साउथ कोरिया और यूके के पवैलियन भी बने थे. इस बार के ऑटो एक्सपो में 65 देशों के 1 लाख 22 हजार 500 डेलीगेट्स भी पहुंचे. इस तरह से ये ऑटो एक्सपो अब तक का सबसे सफल ऑटो एक्सपो साबित हुआ है.

इन ऑटो कंपनियों ने जमाई धाक

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) , टोयोटा, ह्यूंदै ( Hundai ) , किआ ( KIA ) , टाटा ( TATA ), एमजी, लेक्सस, बीवाईडी, वोल्वो आयशर, एसएमएल इजूजू के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों में टीवीएस आईक्यूब, हीरो मोटोकॉर्प विडा, बीवाईडी, प्रावेग, मैटर, टॉर्क मोटर्स, जॉय ई बाइक्स, अल्ट्रा वॉयलट जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया. इन कंपनियों ने अपनी नई लांच हुई गाड़ियां तो पेश की ही, साथ ही भविष्य में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की भी झलक दिखाई.

ये भी पढ़ें : Budget 2023: Income Tax Slab में इस बार पक्का होगा बदलाव, मिलेगी ये छूट

इस बार भारतीय कंपनियों ने दिखाया दम

बता दें कि भारत के विकास का पहिया कहे जाने वाले आटो मोबाइल सेक्टर ( Auto Mobile Sector ) से जुड़ा ये सबसे बड़ा जमावड़ा साबित हुआ है. सरकार के प्रयासों से मेक इन इंडिया अभियान तेजी पकड़ चुका है. भारतीय कंपनियां अपने से एक से बढ़ कर एक उत्पाद पेश कर रही हैं, जो आम भारतीयों को पसंद भी आ रहे हैं. वो जमकर इन्हें खरीद भी रहे हैं और देश की प्रगति में अपना योगदान भी कर रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में आयोजित आटो एक्सपो 2023 ( Auto Expo 2023 ) का आयोजन ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैनुफैक्चरर्स एसो (ACMA), कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) और सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (SIAM) ने मिलकर किया.