Advertisment

Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज, इलेक्ट्रिक कार और बाइकों पर रहेगा सबसे ज्यादा फोकस, देखें List

Auto Expo 2023 : ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में कोरोना महामारी के दो साल बाद ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) का आज आगाज हो गया है. गाड़ियों के महामेला ऑटो एक्सपो में दो दिन में 30 से ज्यादा वाहनों को लॉन्च किया जाएगा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
auto expo

Auto Expo 2023( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Auto Expo 2023 : ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में कोरोना महामारी के दो साल बाद ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) का आज आगाज हो गया है. गाड़ियों के महामेला ऑटो एक्सपो में दो दिन में 30 से ज्यादा वाहनों को लॉन्च किया जाएगा और 200 से ज्यादा वाहन कॉन्सेप्ट वीकल्स के तौर पर शोकेस किया जाएगा. इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में सबसे अधिक फोकस इलेक्ट्रिक कार और बाइक पर रहने वाला है. करीब 30 से ज़्यादा इलेक्ट्रिक कारों और बाइकों को शोकेस किया जाएगा, जो लांग रेंज वाले इलेक्ट्रिक वाहन होंगे. मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार  EVX को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया. बाजार में अप्रैल 2023 में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार आएगी.

यह भी पढ़ें : Weather Update: यूपी समेत इन 9 राज्यों में भारी बारिश के आसार, खून जमाने वाली पड़ेगी सर्दी

ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में यामाहा, सुजुकी, बेनेली, कीवे, टॉर्क मोटर्स, मैटर एनर्जी, अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव, एलएमएल इमोशन जैसी कंपनियां अपनी गाड़ियां लांच करेंगी. इस बार मारुति, हुंडई मोटर्स, किया मोटर्स, एमजी मोटर्स, टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, टोयोटा लेक्सस, बीवाईडी, SML ISUZU जैसी प्रमुख ऑटो कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जो अपने वाहनों को लांच कर रही है. इसके अलावा ही कुछ नई ऑटो कंपनियां इस बार ऑटो एक्सपो में शिरकत कर रही हैं.

यह भी पढ़ें : UPSSSC PET Result 2022 : पीईटी 2021 के स्कोर कार्ड की वैधता खत्म, जानें 2022 में क्या रहेगी कटऑफ! 

हालांकि, इस बार ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में बड़ी दिग्गज ऑटो कंपनियां कोरोना के प्रभाव को देखते हुए हिस्सा नही ले रही हैं. इनमें हौंडा, टोयोटा, बजाज, महिंद्रा वहीं लक्ज़री कार सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सेडीज़ जैसी दिग्गज कार कंपनियां ऑटो एक्सपो में शामिल नहीं हैं, जिससे ऑटो एक्सपो में लोगों को निराशा हो सकती है. लोगों के लिए ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) 13 से 18 जनवरी तक होगा, जिसमें ऑनलाइन बुक माई शो से टिकट लेकर एंट्री कर सकते हैं. 

Auto Expo 2023 Auto Expo 2023 place Auto Expo 2023 price auto expo 2023 nodia Auto Expo 2023 begins auto expo Auto Expo 2023 place latest-news automobile hindi news
Advertisment
Advertisment
Advertisment