Advertisment

नए फीचर्स के साथ 2022 Hyundai i20 होगी लॉन्च, जानिए क्या रहेंगी खासियत

2022 Hyundai i20: नए वेरिएंट्स की बिक्री के साथ ही कंपनी कुछ पुराने वेरिएंट्स की बिक्री बंद कर देगी. हुंडई (Hyundai) भी बाजार में प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अपने i20 मॉडल को अपडेट करेगी.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
2022 Hyundai i20:

2022 Hyundai i20:( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

2022 Hyundai i20: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड बहुत जल्द अपने ग्राहकों के लिए i20 के नए वेरिएंट को पेश करने वाली है. नए वेरिएंट्स की बिक्री के साथ ही कंपनी कुछ पुराने वेरिएंट्स की बिक्री बंद कर देगी. अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों की बात करें तो मारुति सुजुकी और टाटा ने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स के कारें पेश की हैं. सूत्रों से खबर है कि टाटा अल्ट्रोज डीसीए और नई टोयोटा ग्लान्जा के नए मॉडल भी बहुत जल्द लॉन्च किए जाएंगे. ऐसे में हुंडई ( Hyundai) भी बाजार में प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अपने i20 मॉडल को अपडेट करेगी.

यह भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटना के दावों के निपटारे के लिए सरकार ने जारी किए नए नियम, होंगे ये फायदे

वेरिएंट में रहेंगे कई बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक i20 के दो मौजूदा वेरिएंट्स को कंपनी बंद कर देगी. i20 मैग्ना को 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाएगा जो 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस होगा. फुली लोडेड एस्टा ऑप्शनल वेरिएंट को नए 1.2-लीटर पेट्रोल और सीवीटी कॉम्बिनेशन में लॉन्च कर पेश किया जाएगा. मिड स्पेक i20 एस्टा में अब सिर्फ दो पेट्रोल इंजन विकल्प दिए जाएंगे, इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल और 1.0-लीटर टर्बो आईएमटी इंजन होंगे.वेरिएंट के हिसाब से i20 के साथ ग्राहको को कई फीचर्स दिए जाएंगे. i20 स्पोर्ट्ज ट्रिम में क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे, वहीं i20 एस्टा ट्रिम में सनरूफ मिल सकता है. माना जा रहा है कि एस्टा के साथ कुछ फीचर्स बदले जा सकते हैं, जिनमें 8.0-इंच टचस्क्रीन की जगह 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है. i20 एस्टा ऑप्शनल वेरिएंट को वॉइस कमांड फीचर ब्लूलिंक सिस्टम के लिए दिया जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • मिड स्पेक i20 एस्टा में होंगे दो पेट्रोल इंजन
  • i20 एस्टा ट्रिम में सनरूफ मिल सकता है
Features Of New Variants Of i20 Hyundai i20 हुंडई मोटर इंडिया New Variants Of i20
Advertisment
Advertisment
Advertisment