logo-image

Yamaha के इन स्कूटर्स पर ग्राहकों को मिल रही है बंपर छूट, जानें क्या हैं दमदार ऑफर्स

महाराष्ट्र में यामाहा फसीनो 125 FI (Fascino 125 FI) हाइब्रिड और रेजैडआर 125 FI (RayZR 125 FI) हाइब्रिड पर 2,500 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है.

Updated on: 16 Feb 2022, 04:52 PM

highlights

  • 125 सीसी एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से लैस हैं स्कूटर्स
  • दोनों स्कूटर्स पर 2,500 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है

नई दिल्ली:

अगर आप भी एक बढ़िया स्कूटर खरीदने का प्लॉन कर रहे हैं तो यामाहा (Yamaha) के इन स्कूटर्स को बेहतरीन ऑफर्स में खरीद सकते हैं. यामाहा के ताजा ऑफर का फायदा इस महीने यानी फरवरी 2022 की अंतिम तारीख तक असम, नॉर्थ ईस्ट रीजन, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी इस ऑफर्स के तहत असम, नॉर्थ ईस्ट के बाकी राज्यों और पश्चिम बंगाल में Fascino हाइब्रिड पर 2,500 रुपये तक कैशबैक ऑफर कर रही है. दरअसल, यामाहा नो छूट के लिए अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग कीमतें तय की हैं.

यह भी पढ़ेंः Honda की एडवेंचर मोटरसाइकिल हुई इतने लाख रूपए सस्ती, जानिएं क्या नया है इस बार

महाराष्ट्र में यामाहा फसीनो 125 FI (Fascino 125 FI) हाइब्रिड और रेजैडआर 125 FI (RayZR 125 FI) हाइब्रिड पर 2,500 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. वहीं तमिलनाडु में इन दोनों स्कूटर्स की खरीदारी पर ग्राहकों को 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. बता दें, यामाहा इंडिया ने इन दोनों स्कूटर्स के साथ एक जैसा यानी 125 सीसी एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है. यह इंजन 6500 आरपीएम पर 8 बीएचपी ताकत और 5000 आरपीएम पर 10.3 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. यामाहा के हाइब्रिड स्कूटर्स स्मार्ट मोटर जनरेट सिस्टम के साथ हाइब्रिड पावर असिस्ट तकनीक से लैस है. स्कूटर में लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल होता है.

यह भी पढ़ेंः इंतजार खत्म, भारत में लॉन्च हुई Kia Carens, जानिए किन कारों से है टक्कर

दोनों स्कूटर्स को साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिए गए हैं. इसके साथ ही इन दोनों मॉडल के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर भी दिया है. कंपनी ने फसीनो 125 FI हाइब्रिड और रेजैडआर 125 FI हाइब्रिड के इन मॉडल पर ऑफर्स हाल ही में दिए गए हैं. इनके दामों में राज्यों के हिसाब से बदलाव भी हो सकते हैं.