मध्य प्रदेश : 'पीएम जनमन योजना' के तहत विदिशा में आदिवासियों को मिल रही 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' की सुविधा
'गोल्डेन बॉय' नीरज चोपड़ा ने जीता 'एनसी क्लासिक 2025'
मराठी भाषा के नाम पर किसी को मारना-पीटना ठीक नहीं : अबू आजमी
मध्य प्रदेश : 'श्री बादल भोई आदिवासी राज्य संग्रहालय' में स्वतंत्रता संग्राम के जनजातीय नायकों की झलक
पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण विकास की रीढ़ की हड्डी है : मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय
Kanwar Yatra Controversey: कौन हैं स्वामी यशवीर महाराज, एक बार फिर से आए चर्चा में
वोटरों के साथ चुनाव आयोग कर रहा है खिलवाड़ : इमरान मसूद
Kerala Lottery Result: केरल लॉटरी का पहला पुरस्कार सामने आया, दूसरा पुरस्कार 25 लाख रुपये है
नरेश टिकैत के सुझाव को विवादित बयान बनाना मुनासिब नहीं, सामाजिक सौहार्द जरूरी : अफजाल अंसारी

सिर्फ 65 रुपए में दिल्ली से देहरादून तक का सफर तय करेगी ये EV bike

Electric bike: ईवी वाहन मार्केट दिन प्रतिदिन देश में अपनी जमीन तैयार कर रहा है. चार पहिया के बाद दुपहिया वाहन भी मार्केट में आने शुरु हो गए हैं. हाल ही में रेवोल्ट आरवी (Revolt RV 400) बाइक लॅान्च हुई थी.

Electric bike: ईवी वाहन मार्केट दिन प्रतिदिन देश में अपनी जमीन तैयार कर रहा है. चार पहिया के बाद दुपहिया वाहन भी मार्केट में आने शुरु हो गए हैं. हाल ही में रेवोल्ट आरवी (Revolt RV 400) बाइक लॅान्च हुई थी.

author-image
Sunder Singh
New Update
r 400

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Electric bike: ईवी वाहन मार्केट दिन प्रतिदिन देश में अपनी जमीन तैयार कर रहा है. चार पहिया के बाद दुपहिया वाहन भी मार्केट में आने शुरु हो गए हैं. हाल ही में  रेवोल्ट आरवी (Revolt RV 400) बाइक लॅान्च हुई थी. जिसे माइलेज की दुनिया का बादशाह बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये बाइक सिर्फ 65 रुपए के खर्च में आपको दिल्ली से देहरादून तक का सफर तय करा देगी. यही नहीं इस ईवी बाइक की खासियत बेमिशाल है. सिंगल चार्ज में ही  रेवोल्ट आरवी (Revolt RV 400) 300 किमी तक की रेंज देती है. जिससे बार-बार चार्ज करने का झंझट भी खत्म हो जाता है.

Advertisment

यह भी पढे़ें : LIC: सिर्फ 121 का निवेश बना दगा लखपति, एकमुश्त मिलेंगे 27 लाख रुपए

क्या हैं फीचर्स 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस ईवी बाइक में 3.27KWh की पावरफुल बैटरी दी गई है. साथ ही बाइक में शानदार ट्यूबलैस टायर दिये गये हैं. बाइक में मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी दी गई है. जानकारी के मुताबिक बाइक को फुल चार्ज करने में लगभग 65 रुपए की कॅास्ट आएगी. हालांकि जिन राज्यों में बिजली की यूनिट प्रति रूपए ज्यादा है वहां चार्जिंग की कॅास्ट ज्यादा भी आ सकती है.  वोल्ट आरवी (Revolt RV 400) की ट्राई लेने वाले एक ग्राहक के मुताबिक दिल्ली से मेरठ का सफर इस बाइक ने महज 15 रुपए में तय कर दिया था.

क्या है दावा?
दरअसल, दावा किया जा रहा है कि वोल्ट आरवी (Revolt RV 400) एक बार चार्ज करने पर 300 किमी की रेंज दे रही है. यानि फुल चार्जिंग बिना रुके 300 किमी तक चल सकती है. दावे के मुताबिक यह बाइक 50 पैसे प्रति किमी से भी कम की कॅास्ट में चल सकती है.  दिल्ली से देहरादून की दूरी लगभग 300 किमी ही है. इसलिए बताया जा रहा है कि सिंगल चार्ज और 65 से 70 रुपए की कॅास्ट में ये बाइक दिल्ली से देहरादून पहुंच जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • सिंगल चार्ज में देगी 300 किमी की रेंज
  • दिल्ली में चार्ज करने के बाद सीधा पहुंच सकते हैं देहरादून 
Breaking news Electric Vehicles Electric bike latest electric vehicles Revolt RV 400 splash in the market Mileage of 5 paise per km
      
Advertisment