बाइक लवर्स को झटका, KTM ने मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाए, देखें प्राइस लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KTM ने अपनी सभी मोटरसाइकिलों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. KTM ने बाइक की कीमतों में 1,792 रुपये से लेकर 8,812 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KTM ने अपनी सभी मोटरसाइकिलों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. KTM ने बाइक की कीमतों में 1,792 रुपये से लेकर 8,812 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
KTM Duke

KTM Duke ( Photo Credit : KTM )

बाइक लवर्स के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KTM ने अपनी सभी मोटरसाइकिलों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. KTM ने बाइक की कीमतों में 1,792 रुपये से लेकर 8,812 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको KTM की मोटरसाइकिलों (Motorcycle) की नई कीमतों में बारे में बताने जा रहे हैं. इसके अलावा मोटरसाइकिलों की पुरानी कीमतों के बारे में भी चर्चा करने की कोशिश करेंगे. तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आपकी मनपसंद केटीएम बाइक (KTM Byke) की कीमतें क्या हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KTM 200 Duke के दाम में सबसे कम और KTM 125 Duke के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Honda ने मार्च में करीब 4 लाख दोपहिया वाहन बेचे, मार्च में 60.77 फीसदी बिक्री बढ़ी

KTM नया दामपुराना दाम  बढ़ोतरी     
KTM 200 Duke1,83,328 रुपये1,81,526 रुपये1,792 रुपये   
KTM RC 2002,06,112 रुपये2,04,096 रुपये2,016 रुपये
KTM 250 Adventure 2,54,483 रुपये2,51,923 रुपये2,560 रुपये
KTM 250 Duke2,21,632 रुपये2,17,402 रुपये4,230 रुपये
KTM RC 3902,65,897 रुपये2,60,723 रुपये5,174 रुपये
KTM 390 Duke2,75,925 रुपये2,70,554 रुपये5,371 रुपये
KTM 390 Adventure 3,16,601 रुपये3,10,365 रुपये6,236 रुपये
KTM RC 1251,70,214 रुपये1,62,566 रुपये7,648 रुपये
KTM 125 Duke1,60,319 रुपये1,51,507 रुपये8,812 रुपये

यह भी पढ़ें: महज 20 पैसे में एक किलोमीटर का माइलेज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह भी पढ़ें: Mahindra, मारूति सुजूकी और अशोक लीलैंड की गाड़ियों की बिक्री बढ़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक KTM 200 Duke 1,792 रुपये और KTM 125 Duke 8,812 रुपये महंगी हो गई है.  KTM 125 Duke की नई कीमत बढ़कर अब 1,60,319 रुपये हो गई है. KTM RC 125, KTM 390 Adventure, KTM 390 Duke, KTM RC 390 और KTM 250 Duke की कीमतों में क्रमश: 7,648 रुपये, 6,236 रुपये, 5,371 रुपये, 5,174 रुपये और 4,230 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

HIGHLIGHTS

  • KTM 200 Duke के दाम में सबसे कम और KTM 125 Duke के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी  
  • KTM ने बाइक की कीमतों में 1,792 रुपये से लेकर 8,812 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया
  • KTM 200 Duke 1,792 रुपये और KTM 125 Duke 8,812 रुपये महंगी हुई
  • KTM 125 Duke की नई कीमत बढ़कर अब 1,60,319 रुपये हो गई है
KTM Motorcycles Price Hike KTM Price Hike केटीएम बाइक्स KTM Bikes KTM 125 Duke KTM KTM Duke
Advertisment